जवाहर भवन सफाई मजदूर संघ कैंप कार्यालय के ताले काटकर तोडफ़ोड़ Aligarh news

सफाई करने कार्यालय पहुंचे कर्मचारी को सामान बिखरा मिला। इसको लेकर कर्मचारी नेताओं में भारी आक्रोश है। सीसीटीवी की मदद से छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:46 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:46 AM (IST)
जवाहर भवन सफाई मजदूर संघ कैंप कार्यालय के ताले काटकर तोडफ़ोड़ Aligarh news
जवाहर भवन सफाई मजदूर संघ कैंप कार्यालय के ताले काटकर तोडफ़ोड़ Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। जवाहर भवन स्थित नगर निगम नगर सफाई मजदूर संघ के कैंप कार्यालय के ताले काटकर किसी ने तोडफ़ोड़ कर दी। रविवार को सफाई करने कार्यालय पहुंचे कर्मचारी को सामान बिखरा मिला। इसको लेकर कर्मचारी नेताओं में भारी आक्रोश है। सीसीटीवी की मदद से मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने बताया कि दोपहर एक बजे कार्यालय की सफाई करने एक कर्मचारी आया था। कार्यालय के ताले टूटे मिले, सामाना बिखरा पड़ा था। खबर पाकर महामंत्री राधेलाल धूरी व अन्य पदाधिकारियों के साथ वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अध्यक्ष ने बताया कि कार्यालय से कोई सामान चोरी तो नहीं गया, लेकिन कुर्सी-मेज आदि सामान टूटा फूटा मिला। उन्होंने बताया कि जवाहन भवन स्थित यूको बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोषियों का पता चल सकता है। लिखित शिकायत कर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी