एक मिनट में 310 बार भस्त्रिका कर बनाया रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज Aligarh news

जयवीर सिंह रविवार को राजस्थान के चित्तौड़ जिले में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में योग प्रदर्शन कर रहे थे। उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:51 PM (IST)
एक मिनट में 310 बार भस्त्रिका कर बनाया रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज Aligarh news
एक मिनट में 310 बार भस्त्रिका कर बनाया रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज Aligarh news

अलीगढ़, [जेएनएन]। क्षेत्र के गांव दताचोली खुर्द निवासी प्रो. जयवीर सिंह आर्य ने रविवार को एक मिनट में 310 बार भस्त्रिका प्राणायाम और एक मिनट में 100 बार मिश्र दंड करने का रिकॉर्ड बनाया। जयवीर सिंह रविवार को राजस्थान के चित्तौड़ जिले में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में योग प्रदर्शन कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के ही इंस्टीट्यूट महेश योगी स्कूल ऑफ एक्सलेंस योग की ओर से योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रो. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उनके प्रदर्शन को सराहा गया और उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. सुभाष पारिक रजिस्ट्रार, कवियित्री व  साहित्यकार डॉ सुविधा पांडेय, डॉ. ज्योति राघव, संजीव शर्मा, प्रो. सुशील, प्रो. रवि, प्रो. रघवेंद्र, आरिफ, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

योग दिवस पर दिखाया लोगों ने उत्साह, घरों में रहकर किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को क्षेत्र में भारी उत्साह रहा। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर देश में सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगी हुई है। जिसको लेकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भी सार्वजनिक रूप से न मानकर घरों में रहकर मनाने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। रविवार को लोगों सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को घरों में ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया। उन्होंने स्वजनों के साथ आंगन, घरों की छत, लॉन आदि को उचित समझा वहां योग किया। कुछ लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पार्कों में भी आसन-प्राणायाम का अभ्यास किया। इगलास में शारीरिक दूरी का खयाल रखते हुए मंगलायतन विवि की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विवि के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे। गांव तोछीगढ़ में परोपकार सामाजिक सेवा संस्था और शहीद भगत सिंह युवा संगठन के सहयोग से योग किया गया। गांव पढ़ील के साथ ही क्षेत्र में कई स्थानों पर योग किया गया।

chat bot
आपका साथी