सड़क किनारे अतिक्रमण से राह चलना हुआ मुश्किल

सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए शासन द्वारा नानऊ-दादों सड़क का निर्माण कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:59 AM (IST)
सड़क किनारे अतिक्रमण से राह चलना हुआ मुश्किल
सड़क किनारे अतिक्रमण से राह चलना हुआ मुश्किल

अलीगढ़ : सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए शासन द्वारा नानऊ-दादों सड़क का निर्माण कराया है। पहले यह सड़क मार्ग इतना जर्जर हो गया था कि लोगों को अपने दो पहिया वाहनों से गुजरना मुश्किल व खतरे से खाली नहीं था। वहीं, क्षेत्र के ग्राम सिहावली व टिकटा पर तो स्थिति बहुत ही खराब थी। सड़क में यहां कई फुट गहरे गड्ढे बन चुके थे। पिछले वर्ष शासन ने लाखों की लागत से इस सड़क का निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा पूर्ण कराया गया था। सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। गांव की सीमा में सड़क किनारे लोग अपने खेत की सूखी फसल व गोबर के कंडे पाथने में उपयोग कर रहे हैं। पूरी पटरी घिरने के चलते राहगीरों एवं वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, सबसे अधिक आवागमन के चलते यहां हमेशा किसी बड़े हादसे की भी संभावना बनी रहती है। इस सबके चलते सवाल यह उठता है कि सड़क पर खतरनाक यह अस्थायी अतिक्रमण किसी भी शासन व प्रशासन को नजर नहीं आता।

chat bot
आपका साथी