अलीेगढ़ में चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाते अंतरराज्यीय वाहन चोर दबोचे, चार फरार

कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गिरोह के चार सदस्यों को वाहनों को ठिकाने लगाते हुए दबोच लिया। चार साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 07:38 PM (IST)
अलीेगढ़ में चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाते अंतरराज्यीय वाहन चोर दबोचे, चार फरार
अलीेगढ़ में चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाते अंतरराज्यीय वाहन चोर दबोचे, चार फरार

अलीगढ़ (जेएनएन)।  कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गिरोह के चार सदस्यों को वाहनों को ठिकाने लगाते हुए दबोच लिया। चार साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे। गिरोह के सदस्य दिल्ली व आस-पास के जिलों में वाहनों की चोरी करने के बाद उन्हें बेच देते थे। जो वाहन बिक नहीं पाते थे उनके कलपुर्जों को खोलकर बाजार में बेच देते थे।

ऐसे पकड़े गए वाहन चोर
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर राजीव सिरोही के नेतृत्व वाली टीम गुरुवार को संदिग्धों की तलाश व बैरियर चेकिंग में हड्डी गोदाम चौराहे पर जुटे हुए थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पर कमेला रोड पर आजाद गोदाम में कुछ लोगों के वाहनों को काटने व उक्त वाहनों को काटकर उनके पहचान चिन्ह मिटाकर उनके हिस्से व पुर्जों को अलग-अलग बेच देते हैं।

छापेमारी से मची खलबली
पुलिस ने सटीक सूचना पर गोदाम में छापेमारी की तो वहां एक होंडा सिटी व एक सेंट्रो कार खड़ी थी। जबकि पास में ही कटी गाडिय़ों पुर्जे पडे थे। गोदाम में आठ लोग ङ्क्षरच, पाना आदि औजारों की मदद से अलग करने मे लगे थे। इस बीच पुलिस को देखकर उनमें खलबली मच गई और उनमें से चार लोग दीवार फांदकर भागने में सफल रहे तथा चार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए जहीर पुत्र जमील, शोएब पुत्र जाहिद, दिलशाद पुत्र अबरार, मुस्तकीम पुत्र जैनुद्दीन समस्त निवासीगण एडीए कॉलोनी, शाहजमाल, देहलीगेट ने बताया कि उनका गिरोह दिल्ली व आस-पास के जिले मेरठ, बुलंदशहर आदि से चार पहिया वाहनों की चोरी करता है और अच्छी कीमत पर उन्हें बेच देता है। जो गाडिय़ां बिक नहीं पातीं उनके कलपुर्जों को अलग कर बेच देते हैं और उनकी पहचान मिटा देते हैं।

दिल्ली से चोरी की थी कारें
बरामद दोनों कारों के बारे में बताया कि उन्हें दिल्ली से चोरी किया गया था। मौके से फरार हुए आबाद, दानिश, जावेद उर्फ ढाबा व आजाद ग्राहकों को बुलाते थे और गाडिय़ों को बेच देते थे। पकड़े गए शातिर वाहन चोर हैं और पूर्व में ही कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी