सूरज की तपिश में झुलस रहे अलीगढ़ के वाशिंदे, गर्मी ने हालत पतली की

चक्रवाती तूफान फणि से कई दिनों तक नरम रहे सूरज ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को एक बार फिर शहर तपिश से झुलसता नजर आया।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 09:56 AM (IST)
सूरज की तपिश में झुलस रहे अलीगढ़ के वाशिंदे, गर्मी ने हालत पतली की
सूरज की तपिश में झुलस रहे अलीगढ़ के वाशिंदे, गर्मी ने हालत पतली की

अलीगढ़ (जेएनएन)। चक्रवाती तूफान फणि से कई दिनों तक नरम रहे सूरज ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को एक बार फिर शहर तपिश से झुलसता नजर आया। अधिकतम तापमान 39 डिग्र्री व न्यूतन 20 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तेज धूप व गर्मी से लोग फिर व्याकुल होने लगे हैं। सोमवार की सुबह से गर्मी बढ़ गई।

पहले था 43 डिग्री तापमान
30 अप्रैल की बात करें तो अधिकतम तापमान 43 डिग्र्री तक पहुंच गया था। दो मई को चक्रवाती तूफान फणि के असर से तापमान में गिरावट शुरू हो गई। दो मई को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्र्री, तीन मई को 37.2 डिग्र्री रह गया। अंधड़, बूंदाबादी व बारिश से मौसम काफी खुशगवार हो गया। लोगों की गर्मी से राहत मिली, मगर अब पुन: मौसम का मिजाज गरम होता दिख रहा है।

शुरू हो गईं गर्म हवाएं
रविवार सुबह चिलचिलाती धूप के बीच लोग घर से बाहर निकले। दोपहर 12 बजे के बाद तो वातावरण में गर्म हवाएं बहनी शुरू हो गईं। इससे शीतल पेय व आइसक्रीम के काउंटरों पर फिर भीड़ दिखाई दी। रविवार की छुïट्टी होने के कारण स्कूली बच्चों को राहत मिली। हालांकि, रमजान की तैयारी में जुटे लोगों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी