बंद सरकारी मकान से आ रही थी खटर-पटर की आवाज, पुलिस ने छापा मारा तो उड़ गए होश, फायरिंग करते हुए भागे, दो गिरफ्तार

Aligarh News अलीगढ़ में पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। क्वार्सी पुलिस ने रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास छापा मारकर तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो आरोपितों के पास से 16 तमंचे कई अर्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने का सामान बरामद हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Swati Singh Publish:Tue, 09 Apr 2024 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2024 05:51 PM (IST)
बंद सरकारी मकान से आ रही थी खटर-पटर की आवाज, पुलिस ने छापा मारा तो उड़ गए होश, फायरिंग करते हुए भागे, दो गिरफ्तार
तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस पर फायरिंग, दो दबोचे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ में पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। क्वार्सी पुलिस ने रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास छापा मारकर तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए घेराबंदी की और दो आरोपितों को दबोच लिया।

पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपितों के पास से 16 तमंचे, कई अर्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने का सामान बरामद हुआ है। सीओ अमृत जैन ने बताया कि चुनाव के चलते पुलिस अवैध कारोबार करने वाले लोगों की तलाश में जुटी थी।

जानकारी होने पर मारा छापा

जानकारी पर सोमवार देर रात इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा व सर्विलेंस की टीम ने डीपीएस के सामने पानी की टंकी के पास जर्जर सरकारी भवन में छापा मारा, जहां तमंचा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यहां से रॉयल होम्स हरदुआगंज निवासी विजय शर्मा व जमालपुर निवासी उमर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी संख्या में सामान बरामद हुआ है।

तमंचे, मशीन और कैश बरामद

आरोपित कुछ समय से यहां तमंचे बना रहे थे। इनके पास से तमंचे बनाने की मशीन, तमंचों को बेचकर जमा किए गए 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपितों पर पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ में नाबालिग से दुष्‍कर्म की वारदात, आरोपी फरार; तलाश में जुटी पुल‍िस

chat bot
आपका साथी