प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : पहली बार गर्भवती होने पर महिला को सरकार देगी 5000 रुपये Hathras news

प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में हाथरस जनपद मंडल में प्रथम स्थान पर है। सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 05:43 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : पहली बार गर्भवती होने पर महिला को सरकार देगी 5000 रुपये Hathras news
हाथरस में प्रथम बार गर्भवती होने पर 29469 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है।

हाथरस, जेएनएन: प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में हाथरस जनपद, मंडल में प्रथम स्थान पर है। सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। हाथरस में प्रथम बार गर्भवती होने पर 29469 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है।


महिलाओं को मिली राहत

वैश्विक महामारी कोरोना काल में महिलाओं को इस लाभ से बहुत राहत मिली। इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है। प्रथम किस्त गर्भ धारण करने के पांच माह के भीतर योजना का फार्म भरने व पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद 1000 रुपये एवं दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं। तीसरी किस्त प्रसव के उपरांत 3.5 माह तक के सभी टीके बच्चे को लग जाने के उपरांत दो हजार रुपये दिए जाते हैं। हाथरस जनपद में पहली बार गर्भवती 29469 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। इस दौरान योजना के जिला नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज नारायन सिंह एवं योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अवनेंद्र कुमार राठौर आदि उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी