अलीगढ़ के सारसौल में गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़, 33 सिलेंडर व उपकरण जब्त

अवैध गैस रीफिलिंग का काम रुक नहीं पा रहा। अब शहर के सारसौल क्षेत्र में ऐसा मामले सामने आया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 05:20 PM (IST)
अलीगढ़ के सारसौल में गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़,  33 सिलेंडर व उपकरण जब्त
अलीगढ़ के सारसौल में गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़, 33 सिलेंडर व उपकरण जब्त

जेएनएन, अलीगढ़ : अवैध गैस रीफिलिंग का काम रुक नहीं पा रहा। अब शहर के सारसौल क्षेत्र में ऐसा मामले सामने आया है। यहां धड़ल्ले से दिन रात गैस रीफिलिंग होने की सूचना पर आपूर्ति विभाग ने टीम ने शनिवार रात यहां छापामार कार्रवाई कर रंगेहाथों अवैध गैस रीफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया। टीम को मौके से 33 सिलेंडर व उपकरण जब्त किए हैं। इसके साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। 

बड़े सिलेंडरों से छोटे में डाला जाता था

पिछले दिनों डीएम चंद्रभूषण सिंह को सारसौल क्षेत्र में अवैध गैस रीफिलिंग की सूचना मिली थी। इस पर डीएम ने आपूर्ति विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। अब शनिवार रात को टीम यहां पर पहुंच गई। सारसौल क्षेत्र निवासी सतीश कुमार ने अपने घर में एक गोदाम बना रखा था। यहीं से वह बड़े सिलेंडर से छोटों में तब्दील कर गैस की बिक्री करते थे। टीम के मौके पर पहुंचते ही यहां भगदड़ पड़ गई। मौके से टीम ने 33 सिलेंडर बरामद किए हैं, जिनमें 11 सिलेंडर 14.2 किलो ग्राम के, 22 सिलेंडर पांच किलो ग्राम वाले शामिल हैं। गैस रीफिलिंग करने वाले पांच उपकरण भी मिले हैं। टीम ने सभी को जब्त कर लिया है। डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि आरोपित सतीश कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्‍द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। क्‍योंकि यह पूरी तरह से कानूनन जुर्म है। एेसा कर के कुछ लोग आसपास के लोगों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं।

chat bot
आपका साथी