सड़क हादसे में हाथरस के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बिसावर में पसरा मातम Hathras News

शनिवार की तड़के मारुति कार में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने आगरा जाते समय आगे जा रहे ट्रक मैं कार घुस गई। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:57 AM (IST)
सड़क हादसे में हाथरस के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बिसावर में पसरा मातम Hathras News
सड़क हादसे में हाथरस के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बिसावर में पसरा मातम Hathras News

हाथरस (जेएनएन)।  मारुति कार में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने आगरा जाते समय शनिवार तड़के आगे जा रहे ट्रक मैं कार घुस गई। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला को तत्काल ही उपचार के लिए आगरा के एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की डिलीवरी होने के बाद नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही कस्बा बिसावर में मातम पसर गया। तमाम लोग घर पहुंच गए और शोक संवेदना व्यक्त की।

डिलीवरी कराने परिवार के लोग जा रहे थे आगरा

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसावर निवासी रूपेश उर्फ बंटी पुत्र राजू अपनी पत्नी सीमा देवी की डिलीवरी कराने के लिए शनिवार की रात को 12: 30 बजे सादाबाद आया था। गर्भवती महिला की स्थिति खराब होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। सुबह तड़के 3 बजे वह मारुति कार से अपनी पत्नी सीमा देवी, मां विद्या देवी तथा परिवार की अन्य महिला मीरा देवी पत्नी रामनिवास तथा अमित पुत्र सत्य प्रकाश के साथ आगरा जा रहा थे। जैसे ही कार आगरा में पीली पोखर के निकट पहुंची सामने जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई. कार के ट्रक के नीचे घुसते ही चीख-पुकार मच गई. घटना पर खंदौली पुलिस के पहुंचने से पहले ही रूपेश, अंकित, विद्या देवी, मीरा देवी की मौत हो चुकी थी जबकि गर्भवती सीमा देवी गंभीर रूप से घायल थी। उसे उपचार के लिए आगरा पहुंचाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात बच्चे की जन्म लेते ही मौत हो गई। इस तरह हादसे में नवजात समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

कस्बा बिसावर में छाया मातम

घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ लिए। कस्बा में बिसावर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके साथ ही बिसावर के लोग भी घटनास्थल व आगरा के पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी