सपा में वापसी के लिए लखनऊ पहुंचे पूर्व विधायक जमीर उल्‍लाह Aligarh news

टिकट न मिलने पर समाजवादी पार्टी से किनारा कर चुके पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान घर वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। पार्टी छोड़ने के बाद वह बसपा में शामिल हुए थे लेकिन यहां से निष्कासित कर दिए गए।

By Parul RawatEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:04 AM (IST)
सपा में वापसी के लिए लखनऊ पहुंचे पूर्व विधायक जमीर उल्‍लाह Aligarh news
सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान

अलीगढ़, जेएनएन : टिकट न मिलने पर समाजवादी पार्टी से किनारा कर चुके पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान घर वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। पार्टी छोड़ने के बाद वह बसपा में शामिल हुए थे, लेकिन यहां से निष्कासित कर दिए गए। सोमवार को लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले पूर्व विधायक ने पुन: पार्टी में शामिल होने के इच्छा जताई। पार्टी अध्यक्ष ने स्थानीय नेताओं के साथ चार नवंबर को बुलाया है। वहीं, सगीर अहमद, प्रधान पति अर्जुन सिंह भोलू आदि नेता भी सपा का दामन थामने पहुंचे थे। उन्हें भी यही तारीख दे दी गई। 

पहली बार 2007 में विधायक बने

जमीरउल्लाह को 2007 में पहली बार सपा ने शहर विधानसभा से टिकट दिया था और वह जीत कर विधायक बने। 2012 में उन्हें कोल विधानसभा से टिकट मिला और वह दोबारा जीत गए। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की कमान अपने हाथ में ले चुके अखिलेश यादव ने कोल विधानसभा से उनका टिकट काट दिया। तब वह निर्दलीय चुनाव लड़े और सपा से बाहर हो गए। इसी साल दिसंबर में जमीरउल्लाह ने बसपा का दामन थाम लिया। बसपा में शामिल हुए उन्हें दस महीने ही हुए थे कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने, अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया गया। निष्कासन की वजह बसपा हाईकमान के बिना निर्देश के शासन, प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी करना, एनकाउंटर के मामले में विवादित बयान देने के अलावा शिवपाल सिंह यादव के सपा सेक्यूलर मोर्चा के गठन के बाद उसमें पूर्व विधायक के शामिल होने की अटकलें रहीं।


और लोग भी चाहते हैं वापसी

पूर्व विधायक के अलावा पार्टी अध्यक्ष से शान मियां, सगीर अहमद, कुंवर बहादुर बघेल, छात्र नेता रंजीत चौधरी, अर्जुन सिंह आदि ने मुलाकात की। बताते हैं कि पार्टी अध्यक्ष ने पूर्व विधायक के सामने शर्त रख दी कि वह पूर्व शहर अध्यक्ष जफर आलम, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के साथ चार नवंबर को आएं, तभी सदस्यता दिलाई जाएगी। बाकियों को भी इसी दिन सदस्यता लेने के लिए बुलाया है।

इनका कहना है 

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात हुई थी। आज बदायूं के सलीम शेरवानी व अन्य नेताओं काे सदस्यता दिलाई थी। मुझे सदस्यता ग्रहण करने के लिए चार नवंबर को बुलाया है। अपने सभासदों, समर्थकों से चर्चा करने के बाद पार्टी में शामिल होने जाऊंगा। पार्टी अध्यक्ष ने मेरे सामने कोई शर्त नहीं रखी है।

हाजी जमीरउल्लाह खान, पूर्व विधायक

chat bot
आपका साथी