डीएम की फेसबुक आइडी पर शिकायत, जमीन से हटा कब्जा Aligarh News

डीएम की फेसबुक आइडी पर चंडौस ब्लॉक के टीकरी भवापुर में अवैध कब्जे की शिकायत आने के बाद 24 घंटे में ही जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 11:14 PM (IST)
डीएम की फेसबुक आइडी पर शिकायत, जमीन से हटा कब्जा Aligarh News
डीएम की फेसबुक आइडी पर शिकायत, जमीन से हटा कब्जा Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन सख्त है। शुक्रवार को डीएम की फेसबुक आइडी पर चंडौस ब्लॉक के टीकरी भवापुर में अवैध कब्जे की शिकायत आने के बाद 24 घंटे में ही जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया। एसडीएम गभाना के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जमीन पर खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया।

24 घंटे में समस्‍या का निस्‍तारण 

शिकायत योगेंद्र सिंह ने की थी। कहा था कि टीकरी भवापुर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। डीएम ने एसडीएम गभाना को कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम प्रवीण यादव शिकायत मिलने के 24 घंटे अंदर ही टीम के साथ पहुंच गए। यहां पर तालाब गाटा संख्या 289 पर 0.461 हेक्टेयर जमीन व खलिहान भूमि गाटा संख्या 97, 98 व 0.15 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा मिला। टीम ने ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा हटवा दिया। 

chat bot
आपका साथी