राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग कराते हैं डेटागुरु, अभिभावक एसोसिएशन कराएगी एफआइआर

इंडियन स्टूडेंट्स डेटाबेस डॉटकॉम के कर्मचारी संजय ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं। इसके साथ वो चुनाव के वक्त बड़ी राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग भी कर

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 12:03 AM (IST)
राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग कराते हैं  डेटागुरु,  अभिभावक एसोसिएशन कराएगी एफआइआर
राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग कराते हैं डेटागुरु, अभिभावक एसोसिएशन कराएगी एफआइआर

अलीगढ़ (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की नीट व आइआइटी परीक्षा के अभ्यर्थियों का डेटा गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन बेचने का काम करने वाले बड़ी राजनीतिक पार्टियों की कैंपेङ्क्षनग भी कराते हैं। ये बात खुद साइट पर डेटा बेचने वाले ने दैनिक जागरण टीम को बताई। इंडियन स्टूडेंट्स डेटाबेस डॉटकॉम के कर्मचारी संजय ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं। इसके साथ वो चुनाव के वक्त बड़ी राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग भी कराते हैं। अब दोषियों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग जिले से उठ रही है।

जांच की मांग 

जिले में अभिभावकों ने इस मामले में अपने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर डेटा बेचने का खेल करने वालों पर साइबर सेल के जरिये जांच कराने की मांग की है। इस कड़ी में स्कूल संचालक भी जुड़ गए हैं। स्कूल संचालकों ने सहमति बनाकर डीएम को जांच के लिए पत्र भी लिखा है। वहीं, अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन ने एडीएम सिटी से मिलकर एफआइआर दर्ज कराने व मामले की जांच कराने की बात कही है। 

अभिभावकों के बोल 

ये तो छात्रों व पैरेंट्स की सुरक्षा से खिलवाड़ है। अनजाने नंबरों से कॉल करके परेशान करना, लोन के लिए कॉल आदि तमाम समस्याएं आती हैं। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।-सुनील दत्त शर्मा, रामबाग कॉलोनी

बेटे व बेटियों के लिए ये काफी घातक है। इसकी शिकायत करेंगे। सीबीएसई से ऐसी लापरवाही चौंकाने वाली है। इस पर तत्काल सख्त एक्शन लेना चाहिए। इसको बंद करना चाहिए।- सीमा शर्मा 

शनिवार को प्रशासन से मिलकर पत्र सौंपा जाएगा। प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जाएगी। सभी से सहमति बनाकर पत्र तैयार कर लिया गया है।-प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष, पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसायटी

ये बच्चों व अभिभावकों की जिंदगी से खिलवाड़ है। नोडल अफसर एडीएम सिटी से मिलकर डेटागुरुओं पर एफआइआर दर्ज कराएंगे। अनुराग गुप्ता, प्रभारी अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन

कुछ स्कूल व डेटागुरु के डाटा

स्कूल, 10वीं के छात्र, 12वीं के छात्र, डाटा में 10वीं के, डाटा में 12वीं के 

डीपीएस अलीगढ़, 192, 240, 192, 240

शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल, 113, 86, 113, 86

विजडम पब्लिक स्कूल, 304, 211, 304, 211

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, 154, 137, 154, 134

ओएलएफ स्कूल, 212, 108, 217, 104

संत फिदेलिस स्कूल, 280, 250, 304, 224

chat bot
आपका साथी