Corona virus alert : एएमयू में 50 फीसद से अधिक छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एएमयू छात्रों ने कैंपस खाली करना शुरू कर दिया है। 50 फीसद से अधिक छात्र हॉस्टल छोड़कर घर जा चुके हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 04:41 PM (IST)
Corona virus alert : एएमयू में 50 फीसद से अधिक छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल
Corona virus alert : एएमयू में 50 फीसद से अधिक छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल

अलीगढ़ जेएनएन :  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एएमयू छात्रों ने कैंपस खाली करना शुरू कर दिया है। 50 फीसद से अधिक छात्र हॉस्टल छोड़कर घर जा चुके हैं। कैंपस में शुक्रवार को सन्नाटा छाया रहा। प्रोफेसर घर से ही काम चला रहे हैं। शोध छात्रों को घर पर बुलाकर जरूरी काम करा रहे हैं।

मौलाना आजाद लाइब्रेरी भी बंद

इंतजामिया ने यूनिवर्सिटी की सभी कक्षाओं व परीक्षाओं को दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। कोई कार्यक्रम भी नहीं हो रहा। मौलाना आजाद लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को यहां कुछ ही छात्र नजर आए। छात्र या तो हॉस्टल में अपने कमरों में रह रहे हैं या घर जा रहे हैं। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम खान ने बताया अभी तक 50 फीसद से अधिक छात्र हॉस्टल खाली कर चुके हैं। डाइनिंग हॉल में इतने फीसद ही छात्र खाना खाने आ रहे हैं।

प्रवेश परीक्षा पर भी संकट के बादल

11वीं व बीए-बीएससी की प्रवेश परीक्षा पर भी संशय एएमयू में 12 अप्रैल को होने वाली बीए-बीएससी और 19 अप्रैल को होने वाली 11वीं की प्रवेश परीक्षा पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं। संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं का हो पाना संभव नहीं लग रहा। शनिवार को प्रोवोस्ट के साथ कुलपति की होने वाली बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी में 22 मार्च को होने वाली छठवीं व नौवीं की प्रवेश परीक्षा पहले ही स्थगित हो चुकी हैं। दूरस्थ शिक्षा केंद्र की वार्षिक परीक्षाएं भी टल गई हैं।

बहुत जरूरत हो तभी जाएं अस्पताल

एएमयू के डेंटल कॉलेज के पीरियोडोंटिक्स व पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग की ओर से 'वल्र्ड ओरल हेल्थ डेÓ के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके तिवारी ने ओरल हेल्थ से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर ओपीडी रोगियों से प्रश्न पत्र भरवाकर उनकी स्क्रीनिंग की गई। रोगियों को कहा कि वह संवेदनशील स्वास्थ्य कारणों से ही अस्पताल आए, अनावश्यक कारणों से अस्पताल का दौरा न करें। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां बी, प्रो. एनडी गुप्ता, डॉ. एमके जिंदल, डॉ. नेहा अग्रवाल व डॉ. प्रमोद कुमार यादव, सिदरा आजम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी