Good news : अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का कल होगा ड्राई रन Aligarh news

कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। जिले में जल्द ही वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। मंगलवार को जिले में ड्राई रन होना है। सोमवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सीडीओ अनुनय झा व अन्य अफसरों के साथ प्रेस वार्ता कर मॉक ड्रिल के बारे में पूरी जानकारी दी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 05:05 PM (IST)
Good news : अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का कल होगा ड्राई रन Aligarh news
सोमवार को डीएम ने सीडीओ व अन्य अफसरों के साथ प्रेस वार्ता कर मॉकड्रिल के बारे में जानकारी दी।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। जिले में जल्द ही वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। मंगलवार को जिले में ड्राई रन होना है। सोमवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सीडीओ अनुनय झा व अन्य अफसरों के साथ प्रेस वार्ता कर मॉक ड्रिल के बारे में पूरी जानकारी दी।

जिले में छह केंद्र बनाए गए

कहा कि, कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। जिले में कुल छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 25-25 लोगों पर वैक्सीन का रिहसर्ल होगा। उन्होंने कहा कि ड्राई रन एक रिहसर्ल कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग नहीं होगा। सुरक्षा के बीच यह मॉक डि्ल होगा। सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि छह केंद्र बने हैं। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर, जवां व अतरौली शामिल हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में जेएन मेडिकल, शहलरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पला साहिबाबाद व जमालपुर शामिल हैं। तीन मिनट में एक वैक्सीन लगेगी। इसके बाद आधे घंटे तक उस लाभार्थी को पर्यवेक्षण में रखा जाएगा। सीसीटीवी कैमरी की निगरानी में यह पूरी प्रक्रिया होगी। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। इसमें एईएफआई प्रबंधन का भी डेमो किया जाएगा। सरकार की ओर से तय सभी नियमों का पूर्ण पालन होगा। यह पूर्णतह सुरक्षित वैक्सीन है। इस मौके पर एडीए सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, सीएमओ वीपी कल्याणी, एसीएमओ अनुपम भास्कर, डीएमओ राहुल कुलश्रेष्ठ समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी