Corona Vaccination In Aligarh : 10 केंद्रों पर आज लगेगा कोरोना टीका, तैयारियां हुई पूरी

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी हो गई है। शुक्रवार को जिले के कुल 10 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी। इन केंद्रों पर कुल 24 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहर का एक व देहात के नौ केंद्र शामिल हैं।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:12 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:12 AM (IST)
Corona Vaccination In Aligarh : 10 केंद्रों पर आज लगेगा कोरोना टीका, तैयारियां हुई पूरी
शुक्रवार को जिले के कुल 10 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी हो गई है। शुक्रवार को जिले के कुल 10 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी। इन केंद्रों पर कुल 24 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहर का एक व देहात के नौ केंद्र शामिल हैं। इन पर कुल 7201 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें 1008 लाभार्थी शहर व 6193 लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इसके बाद 29 जनवरी को 12 व 29 को 15 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की तैयारी है, लेकिन बूथों की संख्या इन केंद्रों पर भी इतनी ही रहेगी।

तैयारियां हुई पूरी

16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीके की शुरुआत हुई थी। इसमें कुल चार केंद्रों पर कुल 281 कर्मचारियों को टीका लगा था। अब पूरे जिले में कुल 13464 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। अब बाकी के बचे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए तीन दिन वैक्सीनेशन के लिए तय हुए हैं। इनमें 22, 28 व 29 जनवरी प्रस्तावति है। अब स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार के टीकाकरण के लिए तैयारी कर ली है। शुक्रवार काे टीकाकरण को लेकर नामिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था हो चुकी है। कोविड-19 की गाइडलाइन और निर्धारित तिथि में टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में निगरानी कक्ष और टीकाकरण कक्ष पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

यह हैं वैक्सीन के केंद्र

शहरी क्षेत्र में दयाल अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय, पीएचसी नगला तिकोना, जमालपुर, पुष्प विहार व पला साहिबाबाद (कुल सात केंद्र) में टीकाकरण होगा। वहीं देहात में हरदुआगंज, इगलास, गौंड़ा, अकराबाद, अतरौली, बिजौली, चंडौस, छर्रा व जवां केंद्र बने हैं।

मजिस्ट्रेट किए गए नामित

टीकाकरण को लेकर सभी केंद्रों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट नामति कर दिए गए हैं। इन्हीं की निगरानी में पूरा टीकाकरण होगा। इसमें सभी एसडीएम व अन्य जिला स्तरीय अफसरों को लगाया गया है।

लाभार्थी व बूथों की स्थिति

केंद्र, कुल लाभार्थी, 22, 28, 29

जिला अस्पताल, 246, 1, 1, 0

महिला अस्पताल, 142, 0,1,1

दीनदयाल अस्पताल, 220, 0, 1, 1

नगला तिकोना, 100, 0, 0, 1

जमालपुर, 100, 0, 0, 1

पुष्प विहार, 100, 0, 0, 1

पला साहिबाबाद, 100, 0, 0, 1

हरदुआगंज, 702, 3, 2, 1

इगलास, 817, 3, 3, 2

गौंडा, 467, 2, 2, 1

अकराबाद, 507, 2, 2, 1

अतरौली, 900, 3, 3, 3

बिजौली, 608, 2, 2, 2

चंडौस, 723, 3, 2, 2

छर्रा, 937, 3, 3, 3

जवां, 637, 2, 2, 2

पंजीकृत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंच जाएं। जिले में इस अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाना है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगेगी।

डा. भानु प्रताप कल्याणी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी