मतदान की तरह लगा corona टीका, तीन चरणों से गुजरे लोग, विस्‍तार से जानिए पूरी प्रक्रिया Aligarh News

मतदान केंद्र की तरह यहां दीनदयाल अस्पताल के ओपीडी द्वार पर पुलिस फोर्स तैनात थी। बाहर कुछ लोग खड़े आपस में चर्चा भी कर रहे थे। इसी बीच एडी हेल्थ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात यतेंद्र कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति यहां पहुंचते हैं।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:23 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:23 AM (IST)
मतदान की तरह लगा corona टीका, तीन चरणों से गुजरे लोग, विस्‍तार से जानिए पूरी प्रक्रिया Aligarh News
मतदान केंद्र की तरह यहां दीनदयाल अस्पताल के ओपीडी द्वार पर पुलिस फोर्स तैनात थी।

अलीगढ़, जेएनएन। सुबह 11:15 बजे का वक्त। मतदान केंद्र की तरह यहां दीनदयाल अस्पताल के ओपीडी द्वार पर पुलिस फोर्स तैनात थी। बाहर कुछ लोग खड़े आपस में चर्चा भी कर रहे थे।  इसी बीच एडी हेल्थ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात यतेंद्र कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति यहां पहुंचते हैं। सबसे पहले वह वोट डालने की तरह ही बूथ के बाहर काउंटर के कर्मियों को अपना पैन कार्ड दिखाते हैं। यहां की टीम उनके नाम को कोरोना पोर्टल सूची में खोजती है। 100 लोगों की सूची में सबसे अंतिम श्रेणी में उनका दर्ज मिलता है। इसके बाद वह आगे पहुंचते हैं। यहां पर अपना रजिस्टे्शन कराते हैं। हस्ताक्षर करते हैं। इसके बाद टीका कक्ष में पहुंचते हैं।  चिकित्सकों की टीम इनके बांये हाथ की भुजा पर टीका लगाते हैं। इसके बाद यह अंदर निगरानी कक्ष में जाकर लेट जाते हैं। करीब 30 मिनट के आराम के बाद यह दूसरे गेट से बाहर निकलते हैं।

 

chat bot
आपका साथी