नेवी कर्मी के प्लॉट की बाउंड्री तोड़ी, कब्जा करने का प्रयास

बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद निवासी भगवान सहाय नेवी में तैनात हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:49 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:49 AM (IST)
नेवी कर्मी के प्लॉट की बाउंड्री  तोड़ी, कब्जा करने का प्रयास
नेवी कर्मी के प्लॉट की बाउंड्री तोड़ी, कब्जा करने का प्रयास

जासं, अलीगढ़ : बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद निवासी भगवान सहाय नेवी में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती दिल्ली हेड क्वार्टर में है। वे स्वजन के साथ वहीं सरकारी आवास में रहते हैं। भगवान सहाय ने 2013 में क्षेत्र के ताजपुर रसूलपुर निवासी राजबहादुर से पत्नी पुष्पा सहाय के नाम पर 226 वर्गगज के प्लॉट का बैनामा कराया था। प्लॉट की बांउड्री भी करा दी गई। भगवान सहाय का आरोप है कि दबंगों ने उनके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है और धमकी दे रहे हैं। मंदिर के बाहर खड़ी कार चोरी

देहलीगेट क्षेत्र की नंदनवन कॉलोनी निवासी उपेंद्र कुमार शनिवार रात खेरेश्वर मंदिर पर कार से स्वजन के साथ पूजा को आए थे। पूजा करने के बाद मंदिर से बाहर आए तो कार गायब मिली। काफी तलाशने पर भी कार का सुराग नहीं लगा। एसओ लोधा रामवकील सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार को तलाशा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी