रुपयों के लेनदेन में युवक पर उड़ेल दिया खौलता हुआ तेल Aligarh news

लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूल पुर में उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी लेनदेन में कहासुनी होते हुए मारपीट हुई फिर कढाई के खौलते हुए तेल को एक युवक ने दूसरे युवक के उपर से उड़ेल दिया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 10:56 AM (IST)
रुपयों के लेनदेन में युवक पर उड़ेल दिया खौलता हुआ तेल Aligarh news
कढाई के खौलते हुए तेल को एक युवक ने दूसरे युवक के उपर से उड़ेल दिया।

अलीगढ़, जेएनएन : लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूल पुर में उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी लेनदेन में कहासुनी होते हुए मारपीट हुई फिर कढाई के खौलते हुए तेल को एक युवक ने दूसरे युवक के उपर से उड़ेल दिया।

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है।


लेनदेन को लेकर शुरु हुआ विवाद

गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी रोहित के गांव के ही राजेंद्र पर 20 हजार रुपये थे वहीं राजेंद्र के 10 हजार रुपये रोहित के भाई ओमवीर पर थे एवं राजेंद्र और ओमवीर दोनों ही लोग गांव में मोमोज की ढकेल पर खड़े थे थे और आपस में दोनों में लेनदेन की बात होते होते कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गयी। मारपीट में ही राजेंद्र ने मोमोज के ढकेल पर रखी कढाई के खौलते हुए तेल को ओमवीर के ऊपर उड़ेल दिया, जिसमें ओमवीर गंभीर  रुप से झुलस गया, इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया। घायल के भाई छ्त्रपाल ने राजेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी