अलीगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मई को काला दिवस मनाएगी भाकियू स्वराज

इस दिन गांवों में पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर किसान नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 10:16 PM (IST)
अलीगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मई को 
काला दिवस मनाएगी भाकियू स्वराज
अलीगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मई को काला दिवस मनाएगी भाकियू स्वराज

जासं, अलीगढ़ : कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 26 मई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन गांवों में पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर किसान नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ इकाई भी लंबे समय से इस आंदोलन से जुड़ी हुई है। कृषि कानूनों की वापसी के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। छह माह में आंदोलन के दौरान 300 से अधिक किसान शहीद हो गए। सरकार ने शहीद किसानों के स्वजन को सांत्वना तक नहीं दी। संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किसानों के साथ 26 मई को काला दिवस मनाया जाएगा। काले झंडे लेकर पदयात्रा निकालेंगे, जो गांव समैना से जिरौली, राजमऊ होते हुए धरना स्थल गांव मुजफ्फरा पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारी को दिया जाएगा, जिसमें कृषि कानून की वापसी व एमएसपी पर कानून बनाने की मांग होगी। गांवों के मुख्य चौराहों पर सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। सभी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर 26 मई को घरों, प्रतिष्ठानों, वाहनों पर काला झंडा लगाने व पदयात्रा में सम्मलित होने की अपील कर रहे हैं। रविवार को जिला महामंत्री अमित यादव ने गांव मुजफ्फरा, छात्र सभा जिलाध्यक्ष विकास यदुवंशी ने गांव दुलीचंदपुर, तहसील उपाध्यक्ष शिवकुमार व जिला महासचिव अजय सिंह फौजी ने कासिमपुर, डा. शैलेश यादव ने ततारपुर, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप यादव ने चंदियाना रामपुर के किसानों से संपर्क कर किसानों से काला दिवस मनाने व पदयात्रा में सम्मलित होने की अपील की।

chat bot
आपका साथी