हर हालात से निपटने को तैयार रहें, विकास कार्य में लाएं तेजी Aligarh news

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा। जनप्रतिनिधियों ने तारीफों के साथ समस्याएं भी गिनाई डीएम-एसएसपी ने दिए जवाब।

By Parul RawatEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:14 PM (IST)
हर हालात से निपटने को तैयार रहें, विकास कार्य में लाएं तेजी Aligarh news
हर हालात से निपटने को तैयार रहें, विकास कार्य में लाएं तेजी Aligarh news

अलीगढ़, [जेएनएन]। गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने पुलिस, प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की, जिसमें कहा कि कोरोना काल ने लोगों की ङ्क्षजदगी बदल दी है। ऐसे में प्रशासन व जनप्रतिनि कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। जिले में 71 फीसद मरीज ठीक होना अच्छे संकेत हैं, लेकिन आगे भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है।

जनता के हित में कार्य कर रही सरकार

बुधवार को कलक्टे्रट सभागार में वर्चुअल मीटिंग में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार कड़ी मेहनत कर रही हैं। अधिक से अधिक सैंपल लेने से ही कोरोना पर अंकुश लगेगा। इसी कारण लैबों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। सभी जिलों को एक-एक टूनेट मशीन दी गई है। इससे दो घंटे में ही कोरोना की रिपोर्ट पता की जा सकती है। शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा, कोरोना को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि प्रशासन ने अब तक बेहतर काम किया है। थर्मल स्क्रीनिंग से घर-घर जांच की जा रही है। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि विकास विभाग द्वारा मनरेगा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार मिल रहे हैं। जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के सुझाव पर आश्वस्त किया कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में कोरोना टैस्‍िटंग लैब की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे। हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि अभी कस्बों में शारीरिक दूरी का नियम तोड़कर भीड़ घूम रही है। पुलिस को पेट्रोलिंग कर सख्ती करनी चाहिए। शहर विधायक संजीव राजा ने कहा, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 416 तक पहुंच गई है यह चिंता की बात है। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करे। डीएम, चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज व सीडीओ अनुनय झा ने कोरोना को लेकर पूरी जानकारी दी। इस मौके पर बरौली विधायक दलवीर सिंह, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, खैर विधायक अनूप वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत मौजूद रहे।

एटा सांसद ने उठाया राशन का मुद्दा

एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने प्रभारी मंत्री के सामने अतरौली व खैर में राशन घोटाला का मुद़्दा उठाया। कहा कि, यहां पर राशन डीलरों का उत्पीडऩ हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी