गभाना राजमहल में हुआ शस्त्र पूजन

कस्बा गभाना स्थित राजमहल में रविवार को विजयादशमी के पर्व पर शस्त्रों का पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:09 AM (IST)
गभाना राजमहल में हुआ शस्त्र पूजन
गभाना राजमहल में हुआ शस्त्र पूजन

अलीगढ़ : कस्बा गभाना स्थित राजमहल में रविवार को विजयादशमी के पर्व पर शस्त्रों का पूजन किया गया।

रविवार को हवन-यज्ञ के साथ राजमहल में शस्त्रों का पूजन किया गया। इस दौरान राजा कुंवर विजयराज सिंह व कुंवर अभिमन्युराज सिंह ने कहा कि आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने धनुष बाण शस्त्र के माध्यम से ही रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाई थी। तभी से क्षत्रियों में शस्त्र पूजन की परंपरा शुरू हुई। यहां सुबह से राजमहल में आस-पास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे। इस मौके पर रानी अंबिका सिंह, ऐश्वर्याराज सिंह, मुनेश कुमार सिंह, हरीराज सिंह, गणेश सारस्वत, बंटी पंडित, पप्पू सिंह, आदि समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। वहीं जूनियर स्टेट में भी शस्त्र पूजन हुआ। यहां दीपेंद्रराज सिंह, विक्रांत सिंह मट््टू, डॉ. विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, कस्बे के जादौंन मोटर्स पर श्रद्धालुओं ने विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में प्रसाद का वितरण किया। नीरज सिंह, हरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, पप्पू, सोनू आदि मौजूद रहे। कस्बे के लाखा बाजार में श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया। यहां पर केपी सिंह, लोकेंद्र प्रताप सिंह लॉकी, शिवकुमार सिंह, सोनपाल बघेल, शेखर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी