असाइनमेंट बनाने के लिए दोस्‍त के घर जाने को निकला एएमयू छात्र लापता

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू स्कूल का एक छात्र शनिवार को लापता हो गया। स्वजन का कहना है कि छात्र असाइनमेंट बनाने की बात कहकर निकला था। लेकिन न तो दोस्त के घर पहुंचा। न ही घर लौटा। स्वजन ने थाने में शिकायत दे दी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 01:01 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 01:18 PM (IST)
असाइनमेंट बनाने के लिए दोस्‍त के घर जाने को निकला एएमयू छात्र लापता
सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू स्कूल का एक छात्र शनिवार को लापता हो गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू स्कूल का एक छात्र शनिवार को लापता हो गया। स्वजन का कहना है कि छात्र असाइनमेंट बनाने की बात कहकर निकला था। लेकिन, न तो दोस्त के घर पहुंचा। न ही घर लौटा। स्वजन ने थाने में शिकायत दे दी है।

दोस्‍त के घर जाने को कहकर निकला था फाइक

मूलरूप से मेरठ के मोदी नगर के रहने वाले जाने अली का बेटा मोहम्मद फाइक एएमयू के यूनियन स्कूल में 10वीं का छात्र है। फाइक यहां एएमयू क्वार्टर में अपने मौसा राहत अली के पास रहता है, जो एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में कर्मचारी हैं। फाइक के मामा हामिद ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फाइक असाइनमेंट बनाने के लिए दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन, अब तक घर नहीं लौटा। इस बीच दोपहर में ही फाइक ने अपने दोस्त को फोन करके बताया कि हबीब हाल के सामने कुछ लोग उसका मोबाइल छीन रहे हैं। इसके बाद से फाइक का मोबाइल फोन बंद हो गया। स्वजन ने काफी तलाश की। लेकिन, कोई पता नहीं चला। देररात स्वजन ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दी है। यहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। एएमयू छात्र की तलाश की जा रही है।

आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाने पर रालोद नेता पर मुकदमा

अलीगढ़ । सपा-रालोद की इगलास में रैली को लेकर सिविल लाइन क्षेत्र में एक आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिया गया। पुलिस ने पोस्टर को सीज करते हुए रालोद नेता राजा भैया पर मुकदमा दर्ज किया है। राजा के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। 23 दिसंबर को किसान दिवस के अवसर पर आयोजन व जनसंदेश परिवर्तन रैली के लिए जिले के कस्बे व शहर को होर्डिंग्स व बैनर से पाट दिया था। इसके एक पोस्टर सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड पर लगाया गया था। इस पर युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा उर्फ राजा भैया की तस्वीर छपी थी। साथ ही महानुभावों पर आपत्तिजनक टिप्पणी व नारा लिखा था। कुछ युवा नारेबाजी भी कर रहे थे। इस पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने विवादित होर्डिंग को उतरवा कर कब्जे में ले लिया। साथ ही हल्का इंचार्ज केशव कुमार वशिष्ठ की ओर से राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। राजा को शांतिभंग में आरोपित किया है। राजा भैया ने पुलिस पर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। लेकिन, प्रशासन ने होर्डिंग को विवादित बता कर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जो की निंदनीय है। वे पुलिस के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खड़खटाएंगे।

chat bot
आपका साथी