एएमयू, अमृतसर, पटियाला व चंडीगढ़ ने जीते हॉकी मैच, आज होंगे लीग मैच

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्र इंटरयूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने विजय अभियान जारी है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:16 AM (IST)
एएमयू, अमृतसर, पटियाला व चंडीगढ़ ने जीते हॉकी मैच, आज होंगे लीग मैच
एएमयू, अमृतसर, पटियाला व चंडीगढ़ ने जीते हॉकी मैच, आज होंगे लीग मैच

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्र इंटरयूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने विजय अभियान जारी है। एएमयू में मुकाबले में महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को 8-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। इनके अलावा अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़ की टीम भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहीं। बुधवार से अब जीती हुई टीमों के बीच लीग मैच होंगे।

एस्ट्रोटर्फ मैदान पर छायी रही एएमयू

एस्ट्रोटर्फ पर हुए मुकाबले में एएमयू की टीम पूरे मैच में छाई रही। महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। एएमयू की ओर से फराज, मंतोष, सोनू ने 2-2 गोल कर टीम को शानदार जीत दिलाई। लोकेश व ललित ने एक-एक गोल किया। रोहतक की टीम को 8-0 से हार का सामना करना पड़ा।

अमृतसर ने दिल्ली को हराया

दूसरा मुकाबला  दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के बीच हुआ। जिसमें अमृतसर की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। अमृतसर की ओर से लोरेंस ने दो और हरप्रीत ंिसह ने एक गोल किया। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में चंडीगढ़ ने 3-2 से जीत हासिल की। एक अन्य मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी फैजाबादको 4-1 से हराया। एएमयू की आज होगी जीएनडीयू से भिड़ंत

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से और एएमयू का मुकाबला गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर से होगा। गुरुवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और एएमयू व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से मैच होगा। शुक्रवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और एएमयू व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बीच मैच होंगे। लीग मैच में जो सबसे अधिक मैच जीतेगी वो टीम ही टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करेगी।

chat bot
आपका साथी