Aligarh News : अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राष्‍ट्रपति को लिखा खून से पत्र, पंजाब को कश्‍मीर न बनने दें

Aligarh News पंजाब में हिंदुत्‍ववादी नेता की हत्‍या के विरोध में अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने राष्‍ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखकर पुलिस अधिकारी को सौंपा। उनका कहना है कि पंजाब सहित आठ राज्‍यों में हिंदू अल्‍पसंख्‍यक हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2022 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2022 10:20 AM (IST)
Aligarh News : अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राष्‍ट्रपति को लिखा खून से पत्र, पंजाब को कश्‍मीर न बनने दें
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अपने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति के नाम एक पुलिस अधिकारी को दिया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : पंजाब के अमृतसर में हिंदुत्ववादी नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अपने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति के नाम एक पुलिस अधिकारी को दिया। महासभा के पदाधिकारियों ने मांग की पंजाब को जम्मू- कश्मीर न बनने दिया जाए। सरकार को चाहिए पंजाब सरकार को बर्खास्त कर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। 

पंजाब सहित आठ राज्‍यों में हिंदू अल्‍पसंख्‍यक

राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री के रास्ते को रोके जाना भी कहीं न कहीं आतंकियों के बढ़ते कदम का संदेश था। पंजाब सहित देश के आठ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। वहां पर केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ के कैंप लगाकर हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उन राज्यों में बड़ी संख्या में हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है। उनकी बहन- बेटियों से जबरन शादियां की जा रही हैं। आतंकियों के आगे न झुकने पर उनकी हत्या की जा रही है। न चाहते हुए भी हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

लगातार हो रही हत्‍याएं

प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि कमलेश तिवारी, चंदन, अंकित, केरल आरएसएस के पदाधिकारी एसके श्रीनिवासन, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी पाल (28) और पुत्र अंगन पाल की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता रुद्रेश की हत्या, कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या हर्षा की हत्या हुई। ऐसे हजारों कार्यकर्ता सनातन संस्कृति की रक्षा में बलिदान हो गए।

इसे भी पढ़ें : Aligarh News : बदहाल है दिल्‍ली-कानपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग, गड्ढों का दर्द झेल रहे वाहन

जांच की मांग

हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की कि सुधीर सूरी की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों की जांच की जाए जो हत्या के समय मूकदर्शक बने बैठे रहे। जयवीर शर्मा, संजय दीक्षित, सचिन शर्मा, हरी शंकर शर्मा, अनिल वर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी