सीएम के समक्ष रखी जाएंगी स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों की समस्याएं

स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड आगरा चुनाव को लेकर कस्बा छर्रा स्थित श्रीमती शांति देव कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 01:11 AM (IST)
सीएम के समक्ष रखी जाएंगी स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों की समस्याएं
सीएम के समक्ष रखी जाएंगी स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों की समस्याएं

अलीगढ़: स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड आगरा चुनाव को लेकर कस्बा छर्रा स्थित श्रीमती शांति देवी कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए सदन तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन हरिशचंद्र गुप्ता एवं संचालन कुमार गौरव ने किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा ब्रजक्षेत्र मंत्री हेमंत राजपूत ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को एकजुट होकर इस चुनावी कार्यक्रम में अपनी पूरी सहभागिता निभानी है। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि सभी युवा एजेंट अपने-अपने बूथ पर पूरी तरह से सक्रिय व चौकन्ना रहें। पार्टी की नीतियों के अनुसार नीचे से ऊपर तक भाजपा कार्यकर्ता को ही बढ़ाना है। विरोधियों को उनके किसी भी मंसूबे पर कामयाब नहीं होने देना है। कहा कि अन्य दल गठबंधन व परिवारवाद के सहारे चलते हैं। परंतु भाजपा राष्ट्रवाद पर कार्य करती है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तन व मन से राष्ट्रवादी है। कहा कि पूर्ण बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर व अयोध्या राम मंदिर जैसे कार्य पूर्ण किए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि आज विद्यालय प्रबंधन व शिक्षक परेशान हैं। आगामी चुनाव के बाद वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर समस्याओं के समाधान कराने के प्रयत्न में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ.मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने क्षेत्र में रहकर कड़ी मेहनत करते हुए यह फसल बोकर व पका कर तैयार की है। अब चुनाव के रूप में इस फसल को काटने की बारी है। पार्टी जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने पार्टी की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रत्येक मंडल के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर तैयार रहने को कहा। प्रत्येक कार्यकर्ता से एमएलसी के दोनों प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान छर्रा विधायक ठा.रवेंद्रपाल सिंह, जिला मंत्री शिवनारायण शर्मा, हरिकिशन सूर्यवंशी, गजमोतिन राजपूत, भरत राजपूत, उमाशंकर लोधी, सुधीरबाबू आर्य, लालू महाजन, पुष्पांजलि राजपूत, बौबी चौहान, टीटा महाजन, विनोद आर्य, गजेंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी