चोरी का कैंटर काटते चार शातिर दबोचे

लोधा पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 01:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 01:46 AM (IST)
चोरी का कैंटर काटते चार शातिर दबोचे
चोरी का कैंटर काटते चार शातिर दबोचे

जासं, अलीगढ़ : लोधा पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कैंटर को काटते समय पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे कैंटर समेत तीन वाहन बरामद किए गए है। यह गिरोह वाहनों को चुराकर एक-दो दिन में ही काट देता था।

एएसपी व सीओ गभाना विकास कुमार ने बताया कि शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर टीमें काम कर रही थीं। इसी क्रम में जानकारी मिली थी चोरी के एक नए कैंटर को काटा जा रहा है। इस पर एसआइ नितिन राठी व सौरभ शर्मा की टीम ने रेलवे लाइन खेड़ा खुशखबर के किनारे खेत में दबिश दी। यहां से चार लोगों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी का एक छह टायरा कैंटर (आइकर) बरामद किया है, जिसे काटा जा रहा था। साथ ही दो चोरी की मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के पा‌र्ट्स, ट्रक की खुली बॉडी, हथोड़ा, गैस सिलिडर और गैस कटर भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों में मुरसलीन अहमद निवासी दुर्गा वाली गली मस्जिद से आगे (सारसौल), विकल कुमार निवासी बागऊ थाना पहासू (बुलंदशहर) हाल पता भीकमपुर, जयप्रकाश व अनिल सिंह निवासी खेड़ा खुशखबर शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि मुरसलीन कटर से वाहनों को काटने का काम करता था, जबकि विकल वाहनों के पा‌र्ट्स को कबाड़ में बेच देता था। इनके अलावा जयप्रकाश व अनिल वाहनों को चोरी करके लाते थे। गिरोह काफी समय से सक्रिय है। इनको जेल भेज दिया है। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। चोरी के कैंटर के संबंध में दिल्ली में मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी