गाड़ियां फ्री निकलवाने को लेकर भाकियू ने टोल पर किया हंगामा

भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गभाना टोल प्लाजा पर हाईवे पर अव्यवस्थाओं व पदाधिकारियों की गाड़ियों को फ्री निकलवाने को लेकर हंगामा कियाप्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:28 PM (IST)
गाड़ियां फ्री निकलवाने को लेकर   
भाकियू ने टोल पर किया हंगामा
गाड़ियां फ्री निकलवाने को लेकर भाकियू ने टोल पर किया हंगामा

अलीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गभाना टोल प्लाजा पर हाईवे पर अव्यवस्थाओं व पदाधिकारियों की गाड़ियों को फ्री निकलवाने को लेकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में टोल मैनेजर को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। भाकियू किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने आरोप लगाए कि टोल की 20 किमी परिधि में आने वाले लोगों को निश्शुल्क टोल पास कराने का प्रावधान है लेकिन गभाना टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों व भाकियू के पदाधिकारियों से जबरन टोल वसूल किया जाता है। विरोध करने पर टोलकर्मी ग्रामीणों व पदाधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। वहीं हाईवे पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। रात में लाइटें भी नहीं जलती हैं। बुलंदशहर के मुनी में एनएचएआइ ने अंडरपास पुल तो बना दिया हैं, लेकिन कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी न तो सर्विस रोड बना है और न ही हाईवे किनारे नाले का निर्माण कराया गया है। उक्त मार्ग दो दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग हैं। सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने के साथ आए दिन हादसे होते हैं, जिससे कई लोग अकाल मौत के मुंह में जा चुके हैं। दर्जनों लोग अपने अंगों को खो चुके हैं। यदि हाईवे की व्यवस्थाओं में सुधार न हुआ भाकियू धरना प्रदर्शन करने के साथ टोल फ्री कराने के लिए बाध्य होगा। बाद में उन्होंने टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर टोल मैनेजर ने किसानों की समस्याओं का जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान जितेंद्र सिंह, आनंद स्वरूप शर्मा, एमके कौशिक, कुलदीप गुप्ता, योगेश वर्मा, सतेंद्र शर्मा, सतीश तौमर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी