दुष्कर्म में फंसे आरोपित की जमानत अवधि बढ़ी, अब 16 को होगी सुनवाई Aligarh news

क्वार्सी क्षेत्र की छह साल की बच्ची से दुष्कर्म में फंसे की आरोपित की उम्र के सत्यापन पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि कोर्ट ने आरोपित की अंतरिम जमानत अवधि 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 16 को होगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:15 PM (IST)
दुष्कर्म में फंसे आरोपित की जमानत अवधि बढ़ी, अब 16 को होगी सुनवाई Aligarh news
आरोपित की उम्र के सत्यापन पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी।

अलीगढ़, जेएनएन : क्वार्सी क्षेत्र की छह साल की बच्ची से दुष्कर्म में फंसे की आरोपित की उम्र के सत्यापन पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि कोर्ट ने आरोपित की अंतरिम जमानत अवधि 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 16 को होगी। 

14 अक्‍टूबर को हुई थी शिकायत

क्वार्सी क्षेत्र की महिला ने 14 अक्टूबर को क्वार्सी थाने में शिकायत की थी कि उसकी छह साल की बेटी के साथ पड़ोस के किशोर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपित को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। आरोपित की मां का कहना है कि बच्चा सात साल का है। उसे कृत्य की समझ नहीं है, लेकिन उसकी उम्र स्पष्ट करने के लिए न तो कोई दस्तावेज है, न प्रमाण। किशोर न्याय बोर्ड ने बच्चे को अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद सीएमओ की ओर गठित पैनल ने आरोपित की उम्र के सत्यापन पर विचार किया। रिपोर्ट बनाकर कोर्ट को सौंप दी। इसके बाद 11 और 18 नवंबर को तारीख पड़ीं। लेकिन सुनवाई हो सकी। एक दिसंबर को फैसला आना था। लेकिन, जज के ना होने के चलते सुनवाई नहीं हुई। अधिवक्ता हरिओम वार्ष्णेय ने बताया कि कोर्ट ने 16 नवंबर तक आरोपित की जमानत अवधि बढ़ा दी है। अब 16 को फैसला आ सकता है। 

chat bot
आपका साथी