अलीगढ़ के क्वार्सी में कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

थाना क्वार्सी क्षेत्र के एफएम टावर के पास शनिवार सुबह कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 01:14 PM (IST)
अलीगढ़ के क्वार्सी में कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए।

अलीगढ़, जेएनएन। थाना क्वार्सी क्षेत्र के एफएम टावर के पास शनिवार सुबह कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में खलबली मच गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए।

ऐसे हुआ हादसा

क्वार्सी थाना क्षेत्र के अलीगढ़ - अनूपशहर रोड पर एफएम टावर चौराहे के पास मौलाना आजाद नगर निवासी 35 वर्षीय मुकीम की टायर- पंचर की दुकान है। मुकीम सुबह दुकान खोलने के बाद कंप्रेशर में हवा भरने लगे। हवा ज़्यादा भर जाने के कारण जोरदार धमाके के साथ कंप्रेशर फट गया। हादसे में मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पड़ोसी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। हादसे की खबर पर एडीएम सिटी राकेश मालपानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे, इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसा कंप्रेशर फट जाने के चलते हुआ है, मामले में जांच की जा रही है।

तीन लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र के संगम विहार कालोनी स्थित एक बंद घर में चोरी का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सुनार भी शामिल है, जिसने चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस ने करीब चार लाख के जेवरात व 41 हजार रुपये बरामद किए हैं।

मूलरूप से बुलंदशहर के थाना पहासू के गांव अलीपुर मुबारकपुर निवासी प्रदीप शर्मा यहां संगम विहार कालोनी में रहते हैं। सात सितंबर को प्रदीप की दादी का निधन हो गया था, जिसके चलते पूरा परिवार पहासू चला गया। उसी रात में दो बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात पार कर दिए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को ट्रेस किया गया। इस आधार पर शुक्रवार रात क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह की टीम ने स्वर्ण जयंती नगर स्थित एडीए पार्क से तीन लोगों को दबोच लिया। इनके नाम सराय लबरिया निवासी सुभाष, गूलर रोड निवासी धर्मेंद्र उर्फ चौंधपाल व सुदामापुरी निवासी सुनार गिरीश जौहरी हैं। इनके पास से 41 हजार तीन सौ रुपये, दो तमंचे, चार लाख के जेवरात बरामद हुए हैं। ऐसे पकड़े गए बदमाश दोनों बदमाश किराए के एक वाहन में संगम विहार तक पहुंचे थे। फिर उसी वाहन से से निकले। क्वार्सी चौराहे होते हुए, एटा चुंगी, दुबे का पड़ाव, कंपनी बाग, फिर सारसौल तक पहुंचे। पुलिस ने वाहन को ट्रेस करके बदमाशों का सुराग लगाया। फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बदमाशों तक पहुंची। बंद घरों को निशाना बनाते थे आरोपित आरोपितों ने पहले भी क्वार्सी व बन्नादेवी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाअों को अंजाम दिया है। इनमें सुभाष पर सात व धर्मेंद्र पर सात-सात मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सुनार गिरीश पहले भी चोरी का सामान खरीद चुका है। धर्मेंद्र कपड़ों की फेरी के बहाने ऐसे बंद पड़े मकान की तलाश करता था, जिनमें गेट के पास अखबार इकट्ठे हो गए हों या नाली का पानी सूख गया हो या दिन में भी लाइट जल रही हो। संगम विहार स्थित घर में चोरी से पहले बदमाशों ने दिन में रैकी की थी।

chat bot
आपका साथी