कर चोरी की आशंका में आठ ट्रक जब्त

अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग एसआइबी के सचल दल ने बुधवार व गुरुवार को आठ ट्रक जब्त किए। इनमें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 01:45 AM (IST)
कर चोरी की आशंका में आठ ट्रक जब्त
कर चोरी की आशंका में आठ ट्रक जब्त

अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग एसआइबी के सचल दल ने बुधवार व गुरुवार को आठ ट्रक जब्त किए। इनमें से कई ट्रकों पर ट्रांजिस्ट डिक्लेरेशन फार्म (टीडीएफ) नहीं मिला।

एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर एचपी राव दीक्षित ने नोएडा से हैदराबाद के लिए चला ट्रक को गभाना के पास टीम ने रोका। इसमें सिल्वर के मशीनरी पार्टस से लोड थे। ट्रक में 42 .5 लाख के पाटर््स थे। जांच के दौरान चालक के दिखाए प्रपत्रों को टीम ने पुराना और गलत बताया है।

दूसरा ट्रक महाराष्ट्र के सतारा से रुढ़की के लिए जा रहा था। इसमें 53 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था। जांच में टीडीएफ नहीं मिला। ज्वाइंट कमिश्नर उत्तम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से रांची झारखंड के लिए रवाना हुए ट्रक का चालक टीडीएफ नहीं दिखा सका। इसमें 54 लाख रुपये की दवा लोड है। देहरादून से ¨हद मशीनरी जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है से लदा ये ट्रक मध्यप्रदेश के भिंड शहर के लिए रवाना हुआ था। इस पर भी टीडीएफ नहीं था। गुजरात मुरबी से टाइल्स से लोड ट्रक में कम कीमत की टाइल्स दिखा कर ई वे बिल जर्नेट किया गया। मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही टीम ने इसे दबोच लिया। 7.35 लाख रुपये के माल पर टीम ने 2.64 लाख रुपये वसूले हैं। कीमत कम दिखा कर जर्नेट किए के ई वे बिल की कमी होने पर 79 हजार रुपये कर के रुप में वसूले। दो टाइल्स से लोड अन्य वाहनों से 69000 व 59000 रुपये वसूले गए हैं।

------------

दो केबिल ऑपरेटर के यहां एसआइबी ने किया सर्वे

अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग की एसआइबी ने धौर्रा माफी स्थित नदीम केबिल ऑपरेटर के यहां सर्वे किया।

केबिल ऑरेटर नदीम ने बताया कि उसके पास विभाग का पंजीकरण है। यहां 406 कनेक्शन हैं। यहां से टीम ने संदिग्ध प्रपत्रों को भी जब्त किया है। नगला पटवारी स्थित अय्याब केबल ऑपरेटर के यहां पुरुष गायब थे। यहां महिलाओं ने टीम को जानकारी दी। पंजीकरण क प्रपत्र दिखाया। 200 कनेक्शन की जानकारी थी।

chat bot
आपका साथी