'भरो कर, रहो निडर '

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग का सोमवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयाड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 02:08 AM (IST)
'भरो कर, रहो निडर '
'भरो कर, रहो निडर '

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग का सोमवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में 70वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर 'भरो कर, रहो निडर' शीर्षक पर गोष्ठी हुई। इसमें उद्यमी, कर अधिवक्ता व अधिकारियों को मुख्य अतिथि व एडिशनल कमिश्नर सीबी सिंह व एलआर गुप्ता ने सम्मानित किया। सीबी सिंह ने कहा कि वर्ष 26 फरवरी 1948 को सेल्स टैक्स की स्थापना हुई थी। वर्ष 2008 में इसका नाम वाणिज्यकर हो गया। जुलाई-2017 से जीएसटी लागू कर देश में सबसे बड़ी कर व्यवस्था पर बदलाव का एतिहासिक निर्णय हुआ। ये ऑनलाइन कर व्यवस्था है। इससे पारदर्शिता आ रही है। व्यापारी को अब विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस अवसर पर कर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व व्यापारी नेता चंद्र शेखर शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। व्यापारी नेता ओपी राठी ने कहा कि नई कर व्यवस्था से व्यापारी डरा हुआ है। इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर जोखन राम, उत्तम सिंह व एचपी राव दीक्षित, डिप्टी कमिश्नर बीआर दिवाकर, बीआर सिंह, सुजाता सिंह, शिल्पा अग्रवाल, अजय वर्मा, व्यापारी नेता मास्टर ओम प्रकाश, अनिल सेंचुरी, चंद्र किशोर जलाली वाले, प्रदीप गंगा सहित विभाग के तमाम अधिकारी व व्यापारी मौजूद थे।

--

chat bot
आपका साथी