वाहनों में पांच की जगह 15 सवारियां, दो गज की दूरी और मास्‍क भी नहीं जरूरी Aligarh news

अलीगढ से पलवल तक के लिए सवारियों को ढो रही ईको कार के चालकों ने नियम और कानून को ताक पर रख दिया है। ईको कार में जहां पांच सवारी बैठती हों वहां 15 सवारियां तक बैठा ली जाती हैं और किराया भी अच्छा खासा वसूलते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 02:57 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 02:57 PM (IST)
वाहनों में पांच की जगह 15 सवारियां, दो गज की दूरी और मास्‍क भी नहीं जरूरी Aligarh news
ईको कार में जहां पांच सवारी बैठती हों वहां 15 सवारियां तक बैठा ली जाती हैं।

अलीगढ़, जेएनएन । अलीगढ से पलवल तक के लिए सवारियों को ढो रही ईको कार के चालकों ने नियम और कानून को ताक पर रख दिया है। ईको कार में जहां पांच सवारी बैठती हों वहां 15 सवारियां तक बैठा ली जाती हैं और किराया भी अच्छा खासा वसूलते हैं। अधिकतर कार हरियाणा नंबर की हैं जो पलवल से अलीगढ सारसौल तक आती जाती हैं। क़ुछ सवारियां सारसौल से भरते हैं और बाकी सवारियां खेरेश्वर से उठाते हैं।

हादसे का जिम्मेदार कौन

एक कार में तीन गुना सवारी बैठाकर फर्राटा भरते डग्गामार वाहन किसी की नजर से अछूते नहीं हैं। सारसॉल चौराहा और खेरेश्वर चौराहे पर हर समय पुलिस का रहना एवं अधिकारियों का भी यहां से गुजरना होता है मगर डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह भरी सवारियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। यदि कोई हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार।  

नहीं है कोरोना का डर

सरकार और शासन की ओर से स्‍पष्‍ट आदेश है कि बाहर निकलते समय मास्‍क जरूर पहनें और दो गज की दूरी बनाकर रखें, लेकिन वाहनों में इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। पांच की जगह 15 सवारियों को ढोया जा रहा है उसमें भी अधिकांश सवारी बिना मास्‍क के सफर कर रही हैं ऐसे में अगर संक्रमण फैला तो सबकी जान मुश्किल में सकती है।   

chat bot
आपका साथी