हादसे रोकने की संभावनाएं तलाशने पहुंची कमेटी

अलीगढ़ : बरौली विधायक दलवीर सिंह ने हाईवे पर गभाना बाईपास के बरौली चौराहे पर आए दिन होने वाले सड़क हा

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 12:42 AM (IST)
हादसे रोकने की संभावनाएं तलाशने पहुंची कमेटी

अलीगढ़ : बरौली विधायक दलवीर सिंह ने हाईवे पर गभाना बाईपास के बरौली चौराहे पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अंडरपास बनवाए जाने की प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग से मांग की है। मांग को लेकर शुक्रवार को विभाग की एक हाईपावर कमेटी ने एनएचआई के अफसरों को साथ लेकर हादसों को रोकने के उपायों व संभावनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा करने के साथ जांच-पड़ताल भी की।

गौर हो कि हाईवे पर बरौली चौराहा सड़क हादसों के लिए काफी कुख्यात हो चुका है। आए दिन घटित होने वाले सड़क हादसों में पिछले दस माह में ही यहां डेढ़ दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं तो तमाम लोग सड़क हादसों का दंश झेलने को मजबूर हैं। ग्रामीण हाईवे बनने के बाद से यहां अंडरपास बनवाने की मांग करते चले आ रहे हैं। इस मांग को पिछले दिनों उन्होंने बरौली विधायक दलवीर सिंह के समक्ष रखा तो उन्होंने गत दिवस लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान लोकनिर्माण विभाग की प्रमुख सचिव अनुराधा शुक्ला से मुलाकात की और उन्हें बरौली चौराहे पर होने वाले सड़क हादसों की जानकारी दी। विधायक ने उन्हें बताया कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो इन हादसों को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश पनप रहा है। बरौली विधायक ने प्रमुख सचिव से बरौली चौराहे पर एक अंडरपास बनवाने व हादसों को रोकने के साथ ही प्रभावी कदम भी उठाने की मांग रखी। प्रमुख सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग की एक हाईपावर कमेटी गठित की, जिसमें एनएचआइ के तमाम अफसरों को भी शामिल किया गया। इस कमेटी ने शुक्रवार को दोपहर में पहुंचकर यहां होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों पर ग्रामीणों संग चर्चा की। ग्रामीणों ने सुझाव रखा कि यहां अंडरपास बना दिया जाए अथवा चौराहे को बंद कर वाहनों के सड़क पार करने को बरौली मार्ग व गभाना की ओर आने वाले रास्ते पर कुछ ही दूरी पर कट बना दिए जाएं। जिससे वाहन चालक घूमकर अपने गंतव्य की ओर आसानी आ व जा सके। साथ ही चौराहे से अतिक्रमण को भी हटवाया जाए। ग्रामीणों ने यहां रात के समय रहने वाले अंधेरे को देखते हुए सोडियम लाइटें भी लगवाने की मांग की। साथ ही टीम को बताया कि दिन के समय हाईवे पर लाइटें जलती रहती हैं लेकिन रात में वे बंद पड़ी रहती हैं। हाईपावर कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव को सौंपने से पहले आज शनिवार को अलीगढ़ में बरौली विधायक दलवीर सिंह के साथ बैठक कर सड़क हादसों को रोकने के उपायों आदि पर विस्तार से चर्चा करेगी। इस दौरान रालोद के युवा नेता विपिन जादौन, बाबू सिंह प्रधान, नाहर सिंह, अजीत सिंह, शकुन ठाकुर, रामभरोसे लाल आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी