योग शिविर का समापन

अलीगढ़ : केएमवी इटर कालेज में लगे योग शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर में केएमवी इंटर कालेज स

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jun 2015 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2015 12:44 AM (IST)
योग शिविर का समापन

अलीगढ़ : केएमवी इटर कालेज में लगे योग शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर में केएमवी इंटर कालेज समेत जय गिरिराज धरण पीजी कॉलेज नहल, लालाराम श्रीदेवी डिग्री कॉलेज मढ़ौली, राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर प्रक्षिणण का लाभ उठाया। योग संस्था के प्रातीय संगठन मंत्री विशनचंद्र वाष्र्णेय व जेई घूरेलाल ने योग जीवन जीने की एक कला का अध्ययन कराया। उन्होंने योग करने के फायदे बताते हुए बताए। कहा कि योग करने वाले लोगों का पाचन, श्वसन, निस्कासन, रक्तचाप सहित शरीर की सभी क्रियाएं हमेशा ठीक रहती है। शिविर में प्रधानाचार्य सतीशचंद्र वाष्र्णेय, मेजर पीके श्रोत्रिय, लेफ्टीनेंट अनूप गुप्ता, फरहत चौहान, अजय पालीवाल आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी