सेंटर प्वॉइंट पर एएमयू के छात्र को गोली मारी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सेंटर प्वाइंट पर रविवार शाम एएमयू छात्र को गोली मार दी गई। पुलिस चौकी से च

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:40 AM (IST)
सेंटर प्वॉइंट पर एएमयू  के छात्र को गोली मारी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सेंटर प्वाइंट पर रविवार शाम एएमयू छात्र को गोली मार दी गई। पुलिस चौकी से चंद कद दूरी पर हुई घटना से बाजार में भगदड़ मच गई। हमलावर भी भागने में सफल रहे। घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां एएमयू छात्रों ने एसपी सिटी व सीओ को घेरकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तोड़फोड़ कर दी। देर रात तक तमाम छात्र मेडिकल कॉलेज में डटे हुए थे।

एएमयू में कई माह से छात्रों के दो गुटों में तलवार खिंची हुई हैं। इनमें एक गुट एएमयू से निष्कासित है। आरोप है कि रविवार शाम करीब सात बजे दो बाइकों पर आए चार हमलावरों ने सेंटर प्वॉइंट पुलिस चौकी से चंद कदम दूर खड़े एएमयू में बीए के छात्र तलहा अली पुत्र शिवते अली निवासी रजानगर, क्वार्सी को घेरकर फायरिंग कर दी। गर्दन व सीने में गोली लगने से तलहा जमीन पर गिर गया। फायरिंग से भगदड़ मच गई। इसी बीच हमलावर हवा में तमंचे लहराते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही सीओ तृतीय सुरेशचंद्र रावत, क्वार्सी व सिविल लाइंस थाना प्रभारी पहुंच गए। घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। खबर मिलने पर तमाम एएमयू छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और हंगामा किया। छात्रों में गुस्सा इस बात पर था कि पुलिस चौकी के पास छात्र को गोली मारकर हमलावर फरार हो गए।

हंगामे की सूचना पर एडीएम सिटी अवधेश तिवारी, एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ प्रथम डॉ. संजय सिंह कई थानों की पुलिस के साथ पहुंच गए। यहां एसपी सिटी व सीओ से छात्रों की नोक-झोंक हुई। बाद में छात्रों ने पुलिस व प्रॉक्टर टीम की मौजूदगी में मेडिकल की इंमरजेंसी में तोड़-फोड़ कर दी। एक असिस्टेंट प्रोफेसर से बदसलूकी की।

चार के खिलाफ मुकदमा

तलहा के पिता शिवते अली की तहरीर पर आशुतोष व मुनीर समेत चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फायरिंग के पीछे दो गुटों के बीच रंगदारी को लेकर शुरू हुई रंजिश बताई जा रही है।

गिरफ्तारी को तीन टीम

सीओ तृतीय ने बताया कि फायरिंग करने के आरोपी फैजाबाद निवासी आशुतोष मिश्रा व बिजनौर निवासी मुनीर खां हैं। दोनों छात्र एएमयू से निष्कासित हैं। दो अन्य छात्र हैं। उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

..........

छात्र को गोली मारने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

- पंकज पांडेय, एसपी सिटी।

chat bot
आपका साथी