हाईवे की हालत दगरे से भी बदतर

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 12:36 AM (IST)
हाईवे की हालत  
दगरे से भी बदतर

अलीगढ़ : आखिर कब तक लोग नेशनल हाईवे का दंश झेलते रहेंगे, जो सिर्फ नाम के लिए ही नेशनल हाईवे रह गया है। स्थिति तो इसकी गांव के किसी दगड़े से भी बदतर है। रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। कहीं वाहन फंसे हैं तो कहीं बाइक सवार गिरकर चुटैल हो रहे हैं। नेशनल हाईवे संख्या 93 जिसका परिवर्तित नंबर 509 है। आगरा से मुरादाबाद तक जाता है। आगरा से अलीगढ़ के बीच एकदम बढि़या स्थिति है और टोल टैक्स भी चालू हो गया है। यही रोड आगे चलकर बहलोलपुर से आगे बुलंदशहर जनपद की सीमा में भी एकदम बढि़या है, जिस पर वाहन फर्राटे भरते हैं। इसे विडंबना कहें या अलीगढ़ जनपद के लोगों का दुर्भाग्य या फिर प्रतिनिधित्व की कमी कि अलीगढ़ से बहलोलपुर तक 22 किमी. के हाईवे के साथ विभागीय अधिकारियों ने सौतेला व्यवहार किया है। इस पर रोजाना वाहन खराब हो रहे हैं एवं दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग भी चुटैल हो रहे हैं। सोमवार की सुबह भी अपने गांव से जहांगीराबाद से ड्यूटी पर सिकंदराराऊ जा रहे इंटर कालेज के प्रवक्ता गौरव कुमार एवं उनके साथ एएमयू का बीएससी का छात्र पंकज कुमार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी