माफ कीजिए, ये अधूरा इंसाफ है

By Edited By: Publish:Sat, 07 Sep 2013 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2013 06:10 PM (IST)
माफ कीजिए, ये  अधूरा इंसाफ है

अलीगढ़ : सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती परेशान है, क्योंकि पुलिस उसे अधूरा ही इंसाफ दिला सकी है। उसकी तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा तो लिख लिया मगर उसकी गिरफ्तारी दो साल बाद भी नहीं हो सकी है। पुलिस की शह पाकर युवक ने उस मकान की बिजली भी काट दी है, जिसमें युवती अपनी मां के साथ रहती है। शनिवार को युवती एसएसपी के पास पहुंची तो उसके आंसू टपकने लगे। आंसुओं पर एसएसपी को रहम आया और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को पीड़िता की मदद करने और उसके घर की बिजली जुड़वाने के निर्देश दिए।

यह युवती पड़ोसी में ही एक रईस परिवार के घर में काम करती थी। युवती की इस परिवार के एक युवक से नजदीकियां बढ़ गईं। कई साल तक वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद बात बिगड़ गई। 2011 में युवती ने युवक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा दिया। युवक ने पुलिस को अपने प्रभाव में ले लिया और उसकी आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी