राहत की है बात, हवाओं ने सुधारी ताजनगरी की वायु गुणवत्‍ता, ये रहा AQI का स्‍तर Agra News

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 73 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स। शनिवार को खराब स्थिति में 231 रहा था ताजनगरी में एक्यूआइ।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:43 AM (IST)
राहत की है बात, हवाओं ने सुधारी ताजनगरी की वायु गुणवत्‍ता, ये रहा AQI का स्‍तर Agra News
राहत की है बात, हवाओं ने सुधारी ताजनगरी की वायु गुणवत्‍ता, ये रहा AQI का स्‍तर Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। तेज हवाएं ताजनगरी के लिए राहत लेकर आईं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 73 दर्ज किया गया। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार यह संतोषजनक स्थिति है। दीपावली के दिन (27 अक्टूबर) से भी वायु गुणवत्ता रविवार को बेहतर रही।

ताजनगरी में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ गया था। अधिकांश दिनों में यह खराब स्थिति में ही रहा। शनिवार रात से तेज हवाएं चलने से रविवार को आगरा में वायु गुणवत्ता अच्छी रही। हवा के साथ धूल कण बहकर आगे चले गए। सुबह से धूप निकली और आसमान साफ रहा। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एक्यूआइ संतोषजनक स्थिति में 73 दर्ज किया गया। यहां अति सूक्ष्म कण (पीएम2.5) की मात्रा बढ़ी हुई रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर वायु गुणवत्ता अच्छी और 51-100 तक रहने पर संतोषजनक रहता है। यह दीपावली के दिन से भी बेहतर स्थिति है। दीपावली के दिन एक्यूआइ 100 दर्ज किया गया था।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 20, 54, 24

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 37, 84, 68

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 9, 48, 20

ओजोन, 6, 20, 14

पीएम2.5, 51, 95, 72 

chat bot
आपका साथी