48 केंद्रों पर एक अप्रैल से होगी गेहूं खरीद, जानिए क्या है इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य

आगरा में पहली बार बायोमैट्रिक से होगी खरीद। गत वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 29 हजार मैट्रिक टन था। अंतिम सप्ताह तक लक्ष्य पूरा करने को लेकर विभाग प्रयास करता रहा था जिसके बाद सफलता मिल गई थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 04:10 PM (IST)
48 केंद्रों पर एक अप्रैल से होगी गेहूं खरीद, जानिए क्या है इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य
आगरा में पहली बार बायोमैट्रिक से होगी खरीद।

आगरा, जागरण संवाददाता। एक अप्रैल से 48 गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों से 1975 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद होगी। किसानों को मुश्किल न हो इसलिए केंद्रों की संख्या भी इस बार बढ़ा दी गई है। गत वर्ष 43 केंद्रों पर खरीद हुई थी। गत वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 29 हजार मैट्रिक टन था। अंतिम सप्ताह तक लक्ष्य पूरा करने को लेकर विभाग प्रयास करता रहा था, जिसके बाद सफलता मिल गई थी। इस बार शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन केंद्रों पर किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गेहूं खरीद केंद्रों पर कोई गड़बड़ी नहीं हो सके इसके लिए शासन गंभीर है। इस बार प्वाइंट आफ सेल मशीन से बायोमैट्रिक होने के बाद ही किसान गेहूं बेच सकेंगे। जिले में 1.23 लाख हेक्टेयर में गेहूं की पैदावार होती है। अधिकतर किसान सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं बेचना चाहते हैं, जिससे उचित मूल्य मिल सके। इस बार सभी खरीद केंद्र पर प्वाइंट आफ सेल मशीन लगाई जाएगी, जिसमें पंजीकृत किसानों का रिकार्ड दर्ज होगा। बायोमैट्रिक होते ही किसानों के आधार कार्ड से मिलान हो जाएगा। खरीद केंद्र पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और आने वाले किसानों के लिए पानी की उपलब्धता रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला खाद विपणन अधिकारी अजय विक्रम ने बताया कि 48 केंद्रों पर खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। किसानों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। शासन द्वारा अभी खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। 

chat bot
आपका साथी