Webinar on E- Tender: आगरा के उद्योग समूहों की मांग टैक्सटाइल पार्क को थीम पार्क परियोजना में दी जाए जमीन

Webinar on E- Tender ई-निविदा भरने वाले दो उद्योग समूहों से वेबिनार में अपर मुख्य सचिव ने की चर्चा। सरकार से बिजली दरों को घटाने सौर ऊर्जा की मीटरिंग व्यवस्था में सुधार की मांग।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 01:57 PM (IST)
Webinar on E- Tender: आगरा के उद्योग समूहों की मांग टैक्सटाइल पार्क को थीम पार्क परियोजना में दी जाए जमीन
Webinar on E- Tender: आगरा के उद्योग समूहों की मांग टैक्सटाइल पार्क को थीम पार्क परियोजना में दी जाए जमीन

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में टैक्सटाइल एवं अपेरेल पार्क बनाने को बुधवार को अपर मुख्य सचिव रमा रमन ने ई-निविदा भरने वाले उद्योग समूहों के साथ वेबिनार किया। निविदा भरने वाले उद्योग समूहों ने शासन के समक्ष अपनी मांगें भी रखीं। टैक्सटाइल पार्क के लिए सस्ती जमीन की उपलब्धता पर उद्यमियों ने जोर दिया।

अपर मुख्य सचिव रमा रमन ने एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर के समूह द्वारा दी गई ई-निविदा के बारे में बताया कि प्रदेश में टैक्सटाइल पार्क को जितनी ई-निविदा प्राप्त हुई हैं, उनमें उनका समूह ऐसा है जिसके पास 36 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उन्होंने छह सप्ताह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। पूरन डावर ने प्रदेश में बिजली की दरों को घटाए जाने, सौर ऊर्जा की नेट मीटरिंग व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बताई। अधिवक्ता केसी जैन ने यूपीसीडा की थीम पार्क परियोजना में टैक्सटाइल पार्क को जमीन आवंटित करने, औद्योगिक भूमि की आबादी के रूप में घोषणा पर एक फीसद घोषणा शुल्क और एक फीसद कोर्ट फीस से टैक्सटाइल पार्क को मुक्त करने, विकास शुल्क से छूट आदि की मांग की। अपर मुख्य सचिव ने यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से भूमि आवंटित करने को वार्ता की जानकारी दी।

वेबिनार में सूरत से शामिल हुए अशोक गाेयल ने उनके टैक्सटाइल पार्क के लिए थीम पार्क परियोजना की जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठाते हुए कहा कि भूमि आवंटन की स्थिति स्पष्ट होने पर ही वो अपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट दाखिल कर सकेंगे। बड़ी संख्या में ब्रज के उद्यमी टैक्सटाइल पार्क में उद्योग लगाने को तैयार हैं, लेकिन सरकार को इसके लिए सुविधाएं देनी होंगी। प्रमोद अग्रवाल ने आगरा में मथुरा रोड और थीम पार्क परियोजना की जगह पर दो टैक्सटाइल पार्क बनने की बात कही। अनुपम वाजपेयी भी वेबिनार में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी