Vocal for Local: PM Modi का सपना ब्रज में साकार, ये राखियां देंगी कोरोना से रक्षा का संदेश

Vocal for Local पिज्जा बर्गर और लूडो की आकृति से तैयार लॉकडाउन स्पेशल राखी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 03:33 PM (IST)
Vocal for Local: PM Modi का सपना ब्रज में साकार, ये राखियां देंगी कोरोना से रक्षा का संदेश
Vocal for Local: PM Modi का सपना ब्रज में साकार, ये राखियां देंगी कोरोना से रक्षा का संदेश

आगरा, हिमांशु हरदैनियां। दो गज की दूरी-जरूरी, मास्क इज मेंडेटरी, हैप्पी राखी-सेफ राखी। कुछ इस तरह के संदेश के साथ बाजार में सजीं कोरोना की आकृति वाली राखियों ने रक्षाबंधन के त्योहार की भी थीम तय कर दी है। विविधता लिए हुई राखियां लॉकडाउन की भी यादें ताजा कराएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों आपदा को अवसर बनाने का आह्वान किया था, राखी कारोबारियों ने इसे कर दिखाया। उन्होंने कोरोना काल को केंद्र में रखकर ही राखियां तैयार की हैं। स्थानीय विक्रेता भी बहनों को बाजार आने की समस्या से निजात दिलाने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से राखियां पसंद करवा रहे हैं। फेसबुक आइडी और वाट्सएप के जरिये प्रचार और बुकिंग कर तीन से पांच दिन में होम डिलीवरी दे रहे हैं।

ये भी राखियां

लॉकडाउन अवधि में किसी ने गेम खेला, तो किसी ने पिज्जा, बर्गर और इडली, डोसा खाने और बनाने का आनंद लिया। ये सब भी इस राखी पर प्रिंट होगा। इन राखियों को लकड़ी की एमडीएफ पर डिजिटल प्रिंटिंग के जरिये बनाया गया है। इनको लूडो, पिज्जा, बर्गर आदि का आकार दिया गया है। इन राखियों की मांग बढ़ी है, कोलकाता, मुंबई और सूरत के लोगों ने भी राखियां मंगाई हैं।

लोकल बने वोकल का ध्यान

दुकानदार योगेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के लोकल बने वोकल को ध्यान में रखकर उन्होंने शहर में अलग अलग डिजाइन की राखी तैयार की हैं। इससे पहले भी वह समय के अनुसार राखी डिजाइन करते रहे हैं। इस बार कोरोना काल चल रहा है, इसलिए सभी राखी इसी पर फोकस कर दी है। व्यापारी सुमित मित्तल का कहना है कि कोरोना काल में जो बहन दूर बैठे अपने भाइयों तक नहीं पहुंच सकती उनके लिए खास यह राखियां डिजाइन की गई हैं। दोनों दुकानदारों के यहां करीब 20 कारीगर राखी बनाने में जुटे हुए है। यह सभी डिजाइन कंप्यूटर से बनाई जा रही हैं।

राखियों की कीमत

60-90 रुपये की लॉकडाउन स्पेशल राखी। 120-150 रुपये की फोटो इंग्रेव राखी। 149 रुपये की मेटल गोल्ड प्लेटेड राखी। 

chat bot
आपका साथी