Theft in Agra: आगरा में किराना की दुकान में चोरी, ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम
Theft in Agra आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी से 250 मीटर की दूरी पर आगरा जलेसर मार्ग स्थित अतुल प्रोविजनल स्टोर नाम से पूर्व प्रधान पैसई हरिपाल सिंह यादव की दुकान है। रविवार सुबह चोरों ने दुकान को अपना निशान बनाया।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर चोरों ने किराना की दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया। चोर नकाब लगाकर आये थे। वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने आगरा जलेसर मार्ग को रस्सी खींच कर जाम कर दिया।
जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी से 250 मीटर की दूरी पर आगरा जलेसर मार्ग स्थित अतुल प्रोविजनल स्टोर नाम से पूर्व प्रधान पैसई हरिपाल सिंह यादव की दुकान है। शनिवार शाम को हरिपाल सिंह दुकान को लगभग 8:00 बजे बंद कर कर गए थे। रविवार सुबह जब वह अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो शटर उठाते ही सामान बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई दुकान के अंदर ढाइ लाखों रुपए से अधिक का सामान चोरी हो गया। पीड़ित के मुताबिक चोर तेल रिफाइंड, सिगरेट, मेवा जैसी कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को दी गई। वहीं व्यापारी और ग्रामीणों द्वारा आगरा जलेसर मार्ग को 15 मिनट तक ट्रेफिक जाम रखा। पुलिस ने समझा- बुझाकर जाम को खुलवाया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर जल्द सफल अनावरण किया जाएगा।
Posted By