राज्‍यपाल के आदेश पर आंबेडकर विश्‍वविद्यालय के वीसी का बढ़ा कार्यकाल Agra News

12 दिसंबर को खत्‍म होना था कार्यकाल। 2016 में आंबेडकर विश्‍वविद्याल में ग्रहण किया था पद।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:05 PM (IST)
राज्‍यपाल के आदेश पर आंबेडकर विश्‍वविद्यालय के वीसी का बढ़ा कार्यकाल Agra News
राज्‍यपाल के आदेश पर आंबेडकर विश्‍वविद्यालय के वीसी का बढ़ा कार्यकाल Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने डाॅ. भीमराव आंडेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.अरविन्द कुमार दीक्षित का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक विस्तारित कर दिया है। 12 दिसंबर मंगलवार को कुलपति का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा था लेकिन चयन कमेटी द्वारा अभी तक कोई नया नाम तय न होने पर राज्‍यपाल ने यह आदेश किया है। डॉ अरविंद के अलावा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डाॅ. सुशील सोलोमन कार्यकाल भी इसी तरह बढ़ाया गया है।

बता दें कि आंबेडकर विश्‍वविद्यालय के नये कुलपति के लिए 25 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। फिलहाल सर्च कमेटी आवेदन पर चिंतन कर रही है। नये नाम पर निर्णय होते ही डॉ अरविंद दीक्षित का कार्यकाल यहां खत्‍म हो जाएगा। डॉ. अरविंद दीक्षित ने 12 दिसंबर 2016 को आंबेडकर विश्‍वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वे कानपुर के विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक पद पर कार्यरत थे। वे डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा किए जा रहे फील्ड प्रोजेक्ट के एक्सपर्ट मेंबर भी रहे। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के साथ भी काम कर चुके हैं। डॉ. दीक्षित ने प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल का स्थान आंबेडकर विश्‍वविद्यालय में लिया था। 

chat bot
आपका साथी