UP Board: यूपी बोर्ड के छात्र रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए रखें इन तारीखों का ध्‍यान

UP Board कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 अगस्‍त कर दिया है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:12 AM (IST)
UP Board: यूपी बोर्ड के छात्र रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए रखें इन तारीखों का ध्‍यान
UP Board: यूपी बोर्ड के छात्र रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए रखें इन तारीखों का ध्‍यान

आगरा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर में प्रवेश और कक्षा नौवीं व 11वीं में अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया क्योंकि महज 20 से 25 फीसद छात्रों की ही बोर्ड परीक्षा की फीस जमा हो सकी थी।

नया कार्यक्रम

- नौवीं व 11वीं के पंजीकरण की तिथि 31 अगस्त।

- कक्षा नौवीं से 12वीं में प्रवेश और 10वीं-12वीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त।

- योग्य परीक्षार्थियों के शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि सात सितंबर।

- नौवीं-11वीं के शुल्क जमा करने और नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर।

- 10वीं-12वीं में विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर।

- 10वीं-12वीं में विलंब शुल्क के साथ मिले आवेदनों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर।

- 10वीं-12वीं के छात्रों का विवरण की ऑनलाइन जांच की अवधि 25 सितंबर से चार अक्टूबर।

- नौवीं-11वीं में ऑनलाइन अपलोड विवरणों की जांच अवधि 22 सितंबर से एक अक्टूबर।

- 10वीं-12वीं में जांच के बाद संशोधन की अवधि पांच से 14 अक्टूबर।

- नौवीं-11वीं में ऑनलाइन डाटा संशोधन की अवधि एक से 15 अक्टूबर।

- नौवीं से 12वीं तक के छात्रों का पूर्ण विवरण जिविनि कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर।

chat bot
आपका साथी