मथुरा जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व के फोन का इंतजार कर रहे रालोद प्रत्याशी

UP Assembly Election 2022 गठबंधन प्रत्याशी योगेश को आज दाखिल करना था नामांकन। जिलाध्यक्ष बोले आज घोषित होगी अधिकृत सूची। सपा ने एमएलसी संजय लाठर और रालोद ने योगेश नौहवार को बी फार्म पहले ही जारी कर दिया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 01:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 01:24 PM (IST)
मथुरा जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व के फोन का इंतजार कर रहे रालोद प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश को आज दाखिल करना था नामांकन।

आगरा, जागरण टीम। मांट विधानसभा क्षेत्र में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी को लेकर अभी तक असमंजस खत्म नहीं हो सका है। सपा और रालोद नेतृत्व से अभी तक प्रत्याशी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। सपा ने एमएलसी संजय लाठर और रालोद ने योगेश नौहवार को बी फार्म पहले ही जारी कर दिया है। दोनों खुद को गठबंधन का प्रत्याशी बता रहे हैं। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का एलान करने वाले योगेश अभी रालोद अध्यक्ष के फोन का इंतजार कर रहे हैं। नेतृत्व से मिली संकेत के बाद ही अब अगला कदम उठाएंगे। उधर, रालोद जिलाध्यक्ष ने देर शाम तक गठबंधन की ओर से मांट पर प्रत्याशी की अधिकृत सूचना जारी होने की संभावना जताई है। फिलहाल दोनों पार्टियों के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक असमंजस में हैं।

मांट विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार रालोद नेता योगेश नौहवार को पार्टी की ओर से सिंबल के लिए बी फार्म जारी किया गया था। ऐसे में योगेश नौहवार को गठबंधन का प्रत्याशी माना गया। शनिवार को सपा ने एमएलसी संजय लाठर को बी फार्म जारी किया। ऐसे में दोनों खुद को गठबंधन का प्रत्याशी बता रहे हैं। योगेश नौहवार ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का एलान किया था। योगेश ने बताया कि वह रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के फोन का इंतजार कर रहे हैं। उनसे निर्देश मिलते ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उधर, रालोद जिलाध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि पार्टी नेतृत्व से बात हुई है। शाम तक गठबंधन की ओर से प्रत्याशी की अधिकृत सूची जारी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी