कोहरे का कहर: बेकाबू केंटर ने रौंदींं दो कार, तीन घायल Agra News

राजस्थान से अस्थि विसर्जन के लिए कासगंज आए थे यात्री। दूसरी कार करौली की गेस्ट हाउस में होने से बचे कई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 11:05 AM (IST)
कोहरे का कहर: बेकाबू केंटर ने रौंदींं दो कार, तीन घायल Agra News
कोहरे का कहर: बेकाबू केंटर ने रौंदींं दो कार, तीन घायल Agra News

आगरा, जेएनएन। रविवार सुबह घना कोहरा बड़े हादसे का सबब बन गया। कासगंज में वराह मूर्ति तिराहा पर बेकाबू कैंटर ने किनारे खड़ी कारों को टक्कर मार दी। हादसे में भरतपुर से अस्थि विसर्जन को आए तीन युवक घायल हो गए। भगवान हनुमान की मूर्ति को तोड़ते हुए कैंटर भी पलट गया। जनता ने चालक एवं क्लीनर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। 

घटना सुबह करीब छह बजे की है। दारूहेड़ा हरियाणा से हीरो की 50 बाइकों से भरा कैंटर लखनऊ जा रहा था। शाहजहांपुर निवासी 30 वर्षीय राजीव उसे चला रहा था। वराह मूर्ति मोड़ पर सामने से अचानक टैंकर आने से कैंटर ढलान पर बेकाबू हो गया। भगवान हनुमान की मूर्ति को तोड़ते हुए किनारे पर खड़ी कारों से टकराकर पलट गया। इससे एक कार में बैठे भरतपुर जैन होटल स्टेशन के सामने रहने वाले विनीत जैन पुत्र किशन चंद्र, चचेरे भाई अजमेर निवासी दिनेश जैन पुत्र पवन जैन और भांजा लवली उर्फ नवनेश जैन घायल हो गए। विनीत अपनी मां मधु की अस्थि विसर्जन को आए थे। दूसरी कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मगर उसमें घटना के समय कोई नहीं बैठा था। चालक एवं क्लीनर को लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि चालक नशे में था लेकिन चालक ने इससे इंकार किया है। मौके पर इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर घायल विनीत एवं लवली जैन को आगरा रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी