कैंटर से लाया जा रहा 200 बोरी चावल ग्वालियर हाईवे पर पकड़ा

मलपुरा पुलिस की कार्रवाई सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक भी पहुंचे जांच की जा रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:20 AM (IST)
कैंटर से लाया जा रहा 200 बोरी चावल ग्वालियर हाईवे पर पकड़ा
कैंटर से लाया जा रहा 200 बोरी चावल ग्वालियर हाईवे पर पकड़ा

जागरण टीम, आगरा। ग्वालियर हाईवे पर पुलिस ने सोमवार को बिना कागजात के 200 बोरे चावल ले जा रही कैंटर पकड़ ली। इसकी सूचना आपूर्ति विभाग को दी गई है। न्यू दक्षिणी बाइपास पुल के समीप ग्वालियर हाईवे पर सोमवार शाम को पुलिस की चेकिग चल रही थी। तभी वहां से गुजर रहे कैंटर को रुकने का इशारा किया। पुलिस के मुताबिक यह देख चालक ने कैंटर की स्पीड बढ़ा दी। आगे जाकर उसे रुकवाया गया। ट्रक में सरकारी मुहर लगी 200 बोरियां चावल लदा था। पुलिस की सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक अजय चौहान पहुंच गए। उन्होंने कैंटर चालक मुकेश से पूछताछ भी की। उन्होंने बताया कि चावल सैंया क्षेत्र से लाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर से शराब की 150 पेटियां बरामद

जागरण टीम, आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली क्षेत्र में खड़ी कैंटर से लाखों की शराब बरामद हुई। पुलिस को देख चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। खंदौली थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राहुल कटियार ने बताया कि रविवार रात को एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक्सप्रेस वे पर कैंटर गाड़ी संदिग्ध हालात में खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक भाग निकला। पुलिस के मुताबिक कैंटर में फोम के गद्दों के नीचे अंग्रेजी शराब की 150 पेटियां बरामद हुई। इनकी कीमत दो लाख से अधिक बताई गई है। निबोहरा पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। आइटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को निबोहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित अमित कुमार निवासी ग्राम नगला भिक्की, शमसाबाद है। उसे सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। बरहन में ठगी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। कैंटीन से बाइक दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से फर्जी आरसी बरामद हुई है। एसओ बरहन बहादुर सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित विजय सिंह उर्फ पप्पू निवासी सकरौली, एटा है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह के जुगल किशोर, नरसिंह उर्फ चिंटू, सत्येंद्र सिंह और गोपाल सिंह लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मंदिर से 40 किलोग्राम पीतल के घंटे चोरी

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर में छलेसर के पास जंगल में अजेरा वाली माता के मंदिर से पीतल के कई घंटे चोरी हो गए। मंदिर के पुजारी प्रेम सिंह के मुताबिक रविवार शाम को घंटे मंदिर में ही लटके थे। सोमवार सुबह वे पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के पास ही जुआरियों ने अड्डा बना रखा है। संभवत: उन्हीं ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी गए घंटों का वजन 40 किलोग्राम बताया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी