Yamuna Expressway Accident: कार को पांच किमी तक घसीटता ले गया ट्रक Agra News

Yamuna Expressway Accident पीछे से टकरा जाने पर ट्रक मेंं बुरी तरह से फंस गई थी कार। सुरक्षित बचा सवार।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:33 PM (IST)
Yamuna Expressway Accident: कार को पांच किमी तक घसीटता ले गया ट्रक Agra News
Yamuna Expressway Accident: कार को पांच किमी तक घसीटता ले गया ट्रक Agra News

आगरा, जेएनएन। यह कहावत कई बार सुनी होगी कि 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, लेकिन उसे सिद्ध होता देख कर एक बार तो आंखों पर विश्वास करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर लोगों को देखने को मिला। आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। जिससे फंसी कार को ट्रक करीब पांच किलोमीटर तक घसीटते ले गया। ड्राइविंग सीट पर बैठा कार सवार ट्रक रोकने को चीखता रहा। वहां होकर निकल रहे अन्‍य वाहन सवार यह नजारा देख सहम गए। उन्होंने शोर मचाते हुए किसी तरह ट्रक को रुकवा कर कार चला रहे सवार को बाहर निकाल लिया। बाहर आने पर लोगों ने देखा तो उस व्यक्ति के खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शी लोग इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहे थे।

हुआ यूं कि शिवशक्ति अपार्टमेंट महरौली दिल्ली निवासी सुधीर बख्‍शी सोमवार सुबह कार में अकेले यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा से दिल्ली जा रहे थे। मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 105 के समीप सुबह अचानक उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार के फंसने के बावजूद रोकने के बजाय चालक ट्रक को भगा ले जा रहा था। जबकि कार सवार ट्रक रोकने के लिए चीख रहा था। रास्‍ते में गुजर रहे लोगों ने जब कार सवार की ऐसी हालत देखी तो किसी तरह ट्रक चालक को रुकवाया। कार बुरी तरह से आगे की ओर से क्षतिग्रस्‍त हो गई थी। किसी तरह खिड़की में से कार सवार को बाहर निकाला गया। कार सवार को सकुशल देख इसे लोग ईश्वर का चमत्कार बता रहे थे। कार सवार सुधीर बख्सी की माने तो ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से कार ट्रक में घुस गई थी। जिसमें फंसी कार को ट्रक चालक करीब पांच किलोमीटर तक घसीटता ले गया था। सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी भी पहुंच गए लेकिन तब तक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर क्षतिग्रस्त कार को टोल पर भेज दिया। 

chat bot
आपका साथी