Triple Talaq: सातवीं पास ने धोखे से किया डॉक्‍टर से निकाह, खुला भेद तो फर्जी इंजीनियर बोला तलाक

Triple Talaq ससुराल पहुंचन पर खुला भेद दहेज मे मिला सामान हड़प लिया। टेलीफोन पर दिया डॉक्टर बीवी को दिया तीन तलाक।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:33 PM (IST)
Triple Talaq: सातवीं पास ने धोखे से किया डॉक्‍टर से निकाह, खुला भेद तो फर्जी इंजीनियर बोला तलाक
Triple Talaq: सातवीं पास ने धोखे से किया डॉक्‍टर से निकाह, खुला भेद तो फर्जी इंजीनियर बोला तलाक

आगरा, जागरण संवाददाता। सातवीं पास ने खुद को इंजीनियर बताकर दंत चिकित्सक से पहले दोस्ती की। इसके बाद प्यार का नाटक करके अपने जाल में फांस लिया। दंत चिकित्सक बेटी की खुशी के लिए परिवार के लोगों ने उसका धूमधाम से निकाह करके विदा कर दिया। ससुराल पहुंचने पर शौहर की हकीकत पता चलने पर डॉक्टर के होश उड़ गए। शौहर ने उसे मिला दहेज हड़पने के बाद फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले में एसएसपी के यहां शिकायत की है।

मामला सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी का है। दंत चिकित्सक युवती की मुलाकात पांच साल पहले लोहामंडी के रहने वाले युवक से हुई। युवती के अनुसार फैजान ने खुद को इंजीनियर बताया। उसे अपनी बाताें के प्रभाव में ले लिया। उसके साथ प्यार का नाटक करके अपने जाल में फांस लिया। दंत चिकित्सक के स्वजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। मगर, बेटी की खुशी के लिए इस रिश्ते को राजी हो गए। उन्होंने जनवरी 2016 में धूमधाम से एक होटल से दोनों का निकाह कर दिया। दहेज में कार और लाखों के जेवरात तथा नकदी दी। दंत चिकित्सक विदा होकर ससुराल पहुंची तो कुछ दिनों बाद पता चला कि शौहर इंजीनियर नही है। उसने फजीं डिग्री दिखाई थी। वह सातवीं पास है, चांदी का काम करता है।

दंत चिकित्सक ने अपने मायके में भी इसे नहीं बताया। इससे शौहर और ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ गया। उसने दहेज में मिली कार को बेच दिया। दंत चिकित्सक पर मायके से रकम लाने का दबाव बनाने लगे। इस बीच दंत चिकित्सक के एक बेटी भी हो गयी। वह बेटी के भविष्य की खातिर दिल्ली चली गयी। वहां एक हॉस्पीटल में नौकरी करने लगी। इससे क्रुद्ध शौहर ने तीन महीने पहले उसे टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। दंत चिकित्सक के स्वजन समझाने गए तो ससुराल वालों ने उन्हें धमकी दे दी।

मामले में दंत चिकित्सक के स्वजनों ने एसएसपी के यहां शिकायत की। वहां से मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। कोरोना वायरस के चलते तीन महीने लॉकडाउन रहा। दंपतियों की काउंसिलिंग अभी शुरू नहीं हुई है। उधर, शौहर और ससुराल वाले दंत चिकित्सक और उसके परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं। स्वजनों ने एसएसपी के यहां धोखाधड़ी से शादी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। 

chat bot
आपका साथी