Tejas Express: आगरा से इंदौर जाने वाले यात्री कृपया ध्‍यान दें, ये खबर है बड़े काम की Agra News

ताजनगरी को मिला तेजस का तोहफा। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है तेजस। दिल्‍ली से इंदौर के बीच चलेगी ट्रेन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 02:19 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:16 PM (IST)
Tejas Express: आगरा से इंदौर जाने वाले यात्री कृपया ध्‍यान दें, ये खबर है बड़े काम की Agra News
Tejas Express: आगरा से इंदौर जाने वाले यात्री कृपया ध्‍यान दें, ये खबर है बड़े काम की Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। देश की पहली निजी क्षेत्र की ट्रेन तेजस जल्द आगरा भी आएगी। नई दिल्ली और इंदौर के बीच तेजस चलाने की मंजूरी मिल गई है। गतिमान और राजधानी के बाद ताजनगरी को तेजस का तोहफा मिला है।

यात्रियों को बेहतर यात्रा की सुविधा देने के लिए पिछले साल दिल्ली और लखनऊ के बीच तेजस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इन ट्रेनों में यात्रियों को सितारा होटल की तरह सुविधा मिलती है। अब IRCTC द्वारा दिल्ली और इंदौर के बीच तेजस चलाने की तैयारी कर ली गई है।

यह ट्रेन आगरा होकर गुजरेगी। इससे आगरा के यात्रियों के साथ ही विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। IRCTC के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही ट्रेन के संचालन के लिए निजी कंपनी तलाश ली जाएगी। अगर कोई कंपनी नहीं मिली तो IRCTC ही इसका संचालन करेगी। ट्रेन की नीलामी के बाद ही इसका किराया और समय निर्धारित किया जाएगा।

ये हैं तेजस एक्सप्रेस से जुड़ी तमाम सुविधाएं

- इस ट्रेन में तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं है। इस ट्रेन में जनरल और फॉरेन टूरिस्ट कोटा है।

- ट्रेन में किसी तरह का रियायती टिकट उपलब्ध नहीं है। पांच साल तक के बच्चे को टिकट से छूट मिली हुई है।

- ट्रेन एक घंटा से अधिक लेट होने पर IRCTC 100 रुपये का मुआवजा देगी। वहीं अगर ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट हो जाती है तो यात्री 250 रुपये के मुआवजे के लिए क्लेम कर सकता है।

- यात्रियों को इस रेल यात्रा के दौरान खाना मिलेगा।

- ट्रेन के रवाना होने से चार घंटा पहले तक वेटिंग टिकट कैंसल करने पर 25 रुपये काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी। ऐसे मामलों में भारतीय रेलवे 65 रुपये का चार्ज लेता है।

- ट्रेन का चार्ट बनने पर अगर वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है तो ऐसे केस में बिना किसी कटौती के पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। ऐसे मामले भी रेलवे 65 रुपये लेता है।

- तेजस की खासियत यह है कि विमानों की तरह इस ट्रेन की हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन लगी है।

- विमान की तर्ज पर इस ट्रेन में अटेंडेंट को बुलाने के लिए कॉल बेल का प्रावधान है।

- यह पहली ऐसी ट्रेन है जिसके दरवाजे मेट्रो की तरह स्लाइडिंग है और उसका कंट्रोल गार्ड के हाथ में है।

- ट्रेन के शौचालयों में टच लेस नल लगे हैं और बायो वैक्यूम सिस्टम भी है।

- न तो ट्रेन चलने के बाद इसमें कोई पैसेंजर चढ़ पाता है और न ही रुकने से पहले कोई पैसेंजर इससे उतर पाता है।

- तेजस में वाईफाई की भी सुविधा है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के अलावा पैसेंजर इन्फर्मेशन सिस्टम लगा है।

- तेजस एक्सप्रेस में एलईडी लाइटिंग के अलावा डेस्टिनेशन बोर्ड भी डिजिटल लगाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी